logo

Share Market News : 5 बार बोनस शेयर देकर इस कंपनी ने बनाए 1 लाख रुपये के 1.58 करोड़

Share Market Update :इस कंपनी के शेयरों ने साल 2008 से लेकर अब तक 5 बार बोनस शेयर दिए हैं,  अगर किसी व्यक्ति ने 21 दिसंबर 2001 में इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो कंपनी के 13070 शेयर मिलते
 
share market
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update , Share Market : गेल इंडिया, एक सरकारी कंपनी, के शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। 1 लाख रुपये का निवेश डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। पिछले कुछ साल में, कंपनी ने पांच बार बोनस शेयर दिए हैं।

महारत्न कंपनी गेल इंडिया के शेयरों में बढ़ोतरी हुई है। लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को सरकारी कंपनी के शेयरों से लाभ हुआ है। गेल इंडिया (Gail India) के शेयरधारकों ने पिछले कुछ वर्षों में 1 लाख रुपये के निवेश को डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है। Gol India के शेयरों ने अपने निवेशकों को पांच बार बोनस शेयर दिया है। गेल इंडिया के शेयरों का सर्वकालिक उच्चतम मूल्य 153.10 रुपये है। साथ ही, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 90.70 रुपये है

Intade Share: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा, इंट्राडे के ये जो शेयर छुएंगे आसमान

जानें केसे शुरू हुआ 1 लाख रुपये से 1.58 करोड़ तक का सफ़र 
सरकारी कंपनी गेल इंडिया (Gail India) के शेयरों ने साल 2008 से लेकर अब तक 5 बार बोनस शेयर दिए हैं। गेल इंडिया के शेयर 21 दिसंबर 2001 को 7.65 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 21 दिसंबर 2001 को गेल इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो कंपनी के 13070 शेयर मिलते। निवेशक ने अगर गेल इंडिया में अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो 5 बार बोनस शेयर मिलने के बाद मौजूदा समय में कुल शेयरों की संख्या 104562 होती। गेल इंडिया के शेयर 22 दिसंबर 2023 को 151.45 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 1.58 करोड़ रुपये होती। 

महारत्न कंपनी ने कितनी बार अपने बोनस शेयर दिए 
2008 से अब तक, महारत्न कंपनी गेल इंडिया ने पांच बार बोनस शेयर दिए हैं। अक्टूबर 2008 में गेल इंडिया ने 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कम्पनी ने प्रत्येक दो शेयरों पर एक बोनस शेयर दिया। 2017 में, कंपनी ने 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। मार्च 2018 में, गेल इंडिया ने फिर 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। जुलाई 2019 में, सरकारी कंपनी ने 1:1 रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, संस्था ने प्रत्येक शेयर पर एक बोनस शेयर दिया। पिछले साल सितंबर में, कंपनी ने 1:2 रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कम्पनी ने प्रत्येक दो शेयरों पर एक बोनस शेयर दिया है।

Intrade Share: आज इंट्राडे बनेगा कमाई का अच्छा सोर्स, शेयर बाजार मे इन 10 शेयर पर दें ध्यान