logo

RBI update on Bank Holidays: जून में 12 दिनों तक बंद रहने वाले है ये बैंक, फटाफट निपटा ले अपने सभी जरुरी काम

Haryana Update:RBI की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में है तो आ अपने हिसाब से अपने राज्य की लिस्ट देख सकते हैं
 
RBI update on Bank Holidays: जून में 12 दिनों तक बंद रहने वाले है ये बैंक, फटाफट निपटा ले अपने सभी जरुरी काम

RBI update on Bank Holidays: बता दें कि आरबीआई (RBI) ने जानकारी देते हुए बताया है कि जून महीने में बैंक पूरे 12 दिन बंद रहेंगे. ऐसे में आप किस-किस दिन 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज करने जा सकते हैं.

जून महीने की बात करें तो इस महीने बैंक में कुल 12 दिन की छुट्टियां रहेंगी. इसमें कई छुट्टियां तो लगातार पड़ रही हैं.

जून में छुट्टियों के चलते बैंक बंद रहेंगे और बैंक ने यह सुविधा दी है कि लोग मोबाइल नेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे अपना काम कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में एटीएम में से कैश निकालते समय आपको दिक्कत आ सकती है.

Haryana News: हरियाणा का पहला ऐसा गाँव जो बन गया पूरी तरह Digital, पूरा गाँव wifi free और भी कई सुविधाएँ बिल्कुल ही Free

इसलिए छुट्टियों से पहले ही कैश का इंतजाम करके रख लें. इसकी तारीख पहले ही नोट कर लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank holidays) जारी की जाती है, जिसमें सभी राज्यों के हिसाब से बताया जाता है कि किस दिन कहां पर बैंक खुले रहेंगे- 

जानें जून में किस दिन बंद रहने वाले है बैंक-
 4 जून - रविवार की वजह से बैंक बंद
10 जून - महीने का दूसरा शनिवार है
 11 जून - रविवार की वजह से बैंक बंद 
 15 जून - रज संक्रांति की वजह से मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद 
 18 जून - रविवार की वजह से बैंक बंद 
 20 जून - रथ यात्रा निकलेगी, इसलिए ओडिशा और मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे.
 24 जून - जून का चौथा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
 25 जून - बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी

Haryana News: सरकार ने हरियाणा वासियों को दी बड़ी सौगात! अब Roadways में यात्रा करने वालों की हुई बल्ले-बल्ले
 26 जून - खर्ची पूजा की वजह से त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
 28 जून - ईद उल अजहा की वजह से महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
29 जून - ईद उल अजहा के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
 30 जून - रीमा ईद उल अजहा की छुट्टी मिजोरम और ओडिशा के बैंक बंद रहेंगे.

 

click here to join our whatsapp group