logo

Onion Price: बारिश के कारण बढे प्याज के दाम, अब निकलेंगे आँखों से आँसु

Onion Price: इस सीजन की बारिश का सब्जियों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पडता है व इस बार प्याज की किमतें तो आसमान छु रही है। बारिश में हुए नुकसान के कारण प्याज की किमतों में बढोतरी हो चुकी है।
 
Onion Price
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Onion Price: इस सीजन की बारिश का सब्जियों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पडता है व इस बार प्याज की किमतें तो आसमान छु रही है। बारिश में हुए नुकसान के कारण प्याज की किमतों में बढोतरी हो चुकी है।

Latest News: Har Ghar Tiranga Abhiyan: एक बार फिर शुरु होगा हर घर तिरंगा अभियान, राशन डिपो पर इतने पैसे मिलेगा तिरंगा

प्याज की कम सप्लाई से पडा प्रभाव

सब्जी मंडियों के स्पेशलिस्टो का कहना है कि, अब की बार हुई भारी बारिश की वजह से प्याज के स्टोक को भारी नुकसान हुआ है जिसके कारण बाजार में प्याज की सप्लाई कम हो रही है।और कम सप्लाई की वजह से प्याज के दाम और अधिक बढ सकते है।

सरकार की प्रतिबद्धता

कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि सरकार के पास लगभग 250,000 टन प्याज का रिजर्व है जिसके कारण सरकार को प्याज के बढते दामों पर कंट्रोल करने में साहयता मिल सकती है।

बाज़ार रिपोर्ट व प्रासंगिकता

स्पेशलिस्टों के अनुसार, सामान्यत अगस्त-सितंबर के महीनों में प्याज के स्टॉक में गिरावट आ ही जाती है जिसकी वजह से प्याज के दाम भी बढ सकते है। इसके अतिरिक्त, प्याज की अगली फसल अक्टूबर में आएगी, जिससे उपभोक्ताओं को चैन की साँस मिल सकती है।

किसानों की खेती में गिरावट

अबकि बार किसानों ने प्याज की खेती कम की है जिसके कारण प्याज के दाम बढ गए है। किसानों द्वारा खेती में 8 प्रतिशत की गिरावट आने की संभावना है, जिससे प्याज के उत्पादन में 5 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है।