Onion price: मोदी सरकार की नई योजना मोबाइल वैन से कम दाम पर मिलेंगी प्याज और दाल
Onion price: बुधवार को उपभोक्ता मसले खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री Ashwini Kumar चौबे ने 75 मोबाइल वैन को मंजूरी दे दी हैं, की वैन दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सस्ता दाल और प्याज देंगे, सरकार ने इस दाल को भारत दाल नाम भी दे चुकी हैं, चौबे ने भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ मर्यादित (NCCF) के कार्यालय में एक कार्यक्रम में बताया कि यह एक पायलट परियोजना हैं, जो लोगों को सस्ती दरों पर आवश्यक खाद्य सामान देकर उन लोगों की सहायता करेंगी।
Onion Price: प्याज-टमाटर के दाम में हुआ बड़ा बदलाव, जाने आज के नए दाम
उन्होंने बताया की सरकार कई शहरों में भी ऐसे परियोजनाएं की शुरुआत करने का मन बना रही हैं, अमृत काल का तोहफा देते समय बताया की मंत्रालय चाहता हैं कि लोगों को किफायती दर पर रसोई के सामान उपलब्ध हों, और भविष्य में इसमें बाजरा सहित अधिक खाद्य पदार्थ शामिल किए जाएंगे, उनका कहना था कि योजना के तहत दालें 60 रुपये प्रति किलो और प्याज 25 रुपये किलो मिलता हैं।
11 अगस्त से होलसेल मार्केट में 35,250 टन प्याज दिल्ली, आंध्र प्रदेश, असम, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और केरल में भेजा जा चुका हैं, सरकार के उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि होलसेल और रिटेल बाजार में प्याज के बफर स्टॉक को जारी करके हाल में प्याज की कीमतों में किसी भी बढ़ोतरी को रोका जाएगा।
सरकार ने बताया कि उसने 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के होलसेलों से 36 हजार 250 टन प्याज अपने बफर स्टॉक से जारी किया हैं ताकि प्याज की कीमतों में किसी भी प्रकार की तेजी को रोका जा सके, नेफेड और NCCF ने बफर स्टॉक को बढ़ाने के लिए तीन से पांच लाख टन अतिरिक्त प्याज खरीदने का अनुरोध कर रहे हैं।
Onion Price: अब प्याज की बढती कीमतों से मिलेगी राहत, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला