logo

Haryana News: गेहूं उठान में नंबर वन पर चल रही करनाल अनाज मंडी, Payment मिलना भी हुआ शुरू

जब गेहूं तुलकर कट्टों या बोरियों में भर दी जाती है तो उसके बाद इसकी जिम्मेदारी सरकार की होती है, अगर बरसात हो जाए तो किसान के पास इतनी व्यवस्था नहीं होती कि फसल को भीगने से बचाया जा सकें, इसकी व्यवस्था सरकार के साथ-साथ आढ़ती को भी करनी चाहिए
 
गेहूं उठान में नंबर वन पर चल रही करनाल अनाज मंडी, Payment मिलना भी हुआ शुरू

Haryana News: करनाल की नई अनाज मंडी प्रदेशभर में गेहूं उठान मामले में प्रथम स्थान पर चल रही हैं। मंडी प्रशासन की माने तो मंडी में अब तक करीब 9 लाख 65  हजार 9 सौ क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी हैं।

इसमें से 9.50 लाख क्विंटल गेहूं बिक चुका हैं जबकि 76 प्रतिशत तक लिफ्टिंग हो चुकी हैं। किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य मिल रहा है, जबकि गेहूं की खरीद 15 मई तक चलेंगी। उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाले किसानों को खरीद कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

*किसानों को मिलनी शुरू हो चुकी है पेमेंट *

सेवा सिंह आर्य किसान ने कहा कि उठान की व्यवस्था धीमी गति से चल रही थी, वो शुक्रवार को तेजी आई हैं। मंडी में उठान की सही व्यवस्था शुरू हुई है। इससे सभी को फायदा होगा। उठान तेजी से होगा तो इससे किसानों को तो फायदा होगा, साथ ही सरकार को भी फायदा होगा।

Also Read This News : RRB Group D Recruitment 2023: ग्रुप डी के 20,719 पदों पर की जाएंगी भर्तियां, जानें कब आएगा Notification

*15 मई तक जारी रहेंगी गेहूं की खरीद *

श्रीभगवान करनाल सचिव ने कहा कि अनाज मंडी में 9.65 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी हैं जबकि साढ़े नौ लाख क्विंटल गेहूं बिक चुकी हैं। उन्होंने कहा कि 15 मई तक गेहूं की खरीद जारी रहेंगी।

इस दौरान मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उठान के मामले में करनाल की मंडी प्रथम स्थान हैं, 76 प्रतिशत तक लिफ्टिंग हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हल्की बरसात से जो कुछ गेहूं भीग गया था, उसे सुखाकर ठीक कर दिया हैं।

*मंडी की व्यवस्था से खुश नजर आए आढ़ती*
वहीं मंडी की व्यवस्था से आज आढ़ती भी खुश नजर आए। सुरेंद्र त्यागी आढ़ती ने कहा कि मंडी में अच्छी व्यवस्था हैं, पिछले दो दिनों में लोडिंग को लेकर दिक्कत आई थी। क्योंकि उस वक्त गेहूं की आवक ज्यादा आ गई थी।

Also Read This News : हरियाणा में पत्रकारों के लिए बड़ी खुशखबरी, पेंशन की राशि 10,000 रुपये से बढ़ाकर 11,000 रुपये की गई

बरसात के कारण गेहूं भीग गया तो उसे सुखा दिया है। समर्थन मूल्य मिल रहा हैं, थोड़ी क्वालिटी खराब आई है लेकिन सरकार द्वारा पूरे रेट दिए जा रहे है।

Also Read This News : BPL Ration Card और Ayushman Card की दूसरी लिस्ट हुई जारी, Direct Link से देखें अपना नाम

click here to join our whatsapp group