logo

Solar Yojana: घर में लगवाएं सौलर पैनल, 25 साल तक बिजली के बिलों से मिलेगी राहत

Haryana Update : क्रेडा (अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) ने घरों में सोलर पावर प्लांट लगाने पर 40 फीसदी सब्सिडी देने का ऐलान किया है, इसके तहत एक लाख रुपए में लगने वाला एक किलोवॉट का सोलर प्लांट मात्र 60 हजार रुपए में किसी के भी घर पर लग जाएगा
 
Solar Yojana घर में लगवाएं सौलर पैनल, 25 साल तक बिजली के बिलों से मिलेगी राहत

Haryana Update : अगर आप भी बिजली के बड़े-बड़े बिलों से परेशान हो गए है तो सौलर पैनल को लगाकर राहत पा सकते है, इसके लिए आपको सरकार के द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है, आइए जानते है कैसे इसके लिए आवेदन किया जा सकता है

 यदि आप हर महीने आने वाले भारी-भरकम बिजली के बिल से तंग आ चुके हैं, तो अब एक बार में ही 60 हजार रुपए लगाओ और 25 साल तक मुफ्त बिजली जलाओ।यह संभव होगा सोलर पैनल से। 

क्रेडा का दावा है कि सोलर पैनलों की उम्र 25 साल की होती है। यह बिजली आपको सौर ऊर्जा से मिलेगी। इसका पैनल भी आपकी छत पर लगेगा। क्रेडा ने केंद्र सरकार की मदद से प्रदेश में सोलर पावर प्लांट लगाने का यह अभियान शुरु किया है। 

यह भी  पढ़ें-PPF Scheme: इस एक गलती से मेहनत पर फिर जाएगा पानी, पीपीएफ खाते में डालते हैं पैसा तो सावधान!

इसके तहत प्रत्येक प्लांट लगाने पर 40 फीसदी की सब्सिडी भी मिलेगी। यह प्लांट एक किलोवाट से पांच सौ किलोवाट क्षमता तक होंगे। यह बिजली न केवल निशुल्क होगी, बल्कि प्रदूषण मुक्त भी होगी।

पर्यावरण बचाने के लिए यह पहल शुरु की गई है। क्रेडा के मुताबिक लोगों की जरूरत को देखते हुए पांच सौ वाट तक की क्षमता के सोलर पावर पैनल उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इसके तहत पांच सौ वाट के ऐसे प्रत्येक पैनल पर 50 हजार रुपए तक खर्च आएगा।

एयर कंडीशनर भी चलेगा

एक किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल में आमतौर पर एक घर की जरूरत की पूरी बिजली मिल जाती है। अगर एक एयर कंडीशनर चलाना है तो दो किलोवाट और दो एयर कंडीशनर चलाना है तो तीन किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल की जरूरत होगी।

बैंक से मिलेगा होम लोन

सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए यदि एकमुश्त 60 हजार रुपए नहीं है, तो आप किसी भी बैंक से होम लोन ले सकते हैं। बता दें कि वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को होम लोन देने को कहा है। यह लोन क्रेडा के जरिए आसानी से मिल सकेगा। अब तक बैंक सोलर प्लांट के लिए लोन नहीं देते थे।

यह भी पढ़ें-Indian Railways: अश्‍व‍िनी वैष्‍णव का चौंकाने वाला फैसला, रेलवे में खत्‍म हुआ सालों पुराना यह स‍िस्‍टम

10 साल में बदलनी होगी बैटरी

क्रेडा के सीईओ एसके शुक्ला ने बताया कि सोलर पैनल में मेटनेंस का खर्च नहीं आता, लेकिन हर 10 साल में एक बार बैटरी बदलनी होती है। खर्च करीब 20 हजार रु. होता है। इस सोलर पैनल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर मूव किया जा सकता है।

click here to join our whatsapp group