logo

जीरे की फसल बेच रहे हैं तो जरा रुकिए, जीरा में और आएगी तेजी ? रोके या बेचे, जाने पूरी डिटेल

Haryana Update: पिछले दिनों फिस की हुई मीट में जीरे का उत्पादन 3.01 से बढ़ाकर 3.80 लाख टन होने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन ऐसा आभास हो रहा है कि फसल में पोल से मंडियों में आवक अनुकूल नहीं है तथा निर्यातकों की प्रतिस्पर्धात्मक लिवाली से बाजार बढ़ते चले जा रहे हैं
 
जीरे की फसल बेच रहे हैं तो जरा रुकिए, जीरा में और आएगी तेजी ?

जीरा के कम उत्पादन का मुख्य कारण बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि है लेकिन फिर भी मंडियों में जीरा काफी मात्रा में पहुंच रहा है जहां 15 दिन पहले जीरे के भाव ₹40000 प्रति क्विंटल के से कम थे वहीं अब बढ़कर 50 से ₹55000 प्रति क्विंटल हो गए हैं जीरे का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है लेकिन फिर भी सट्टा बाजार में इसकी कीमत एक तरफा बनाए हुए हैं

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उत्पादक मंडियों में जीरे की कमी से इस बार आपूर्ति 42 प्रतिशत कम हो गयी हैं पिछले एक पखवाड़े से वितरक व खपत वाली मंडियों में निर्यातको की लिवाली आने से 50/55 रुपए की तेजी आ चुकी है तथा माल की कमी एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव को देखकर यहां से और तेजी के आसार बन गए हैं।

Also Read This News: BIG BREAKING: कब्ज़ा धारकों के लिए खुशखबरी, मिलेगा मालिकाना हक! प्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा

इन सब के बावजूद बढ़े हुए भाव में माल बेचकर मुनाफा ले जाना चाहिए, क्योंकि इससे ऊंचे भाव में रिस्क दिखाई दे रहा है।एक पखवाड़े के अंतराल इसमें 50 रुपए प्रति किलो की तेजी आ गई है। जो जीरा यहां 310 रुपए एवरेज क्वालिटी का बिका था, उसके बाद 350/355 रुपए हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उत्पादक मंडियों में जीरे की कमी से इस बार आपूर्ति 42 प्रतिशत कम हो गयी हैं पिछले एक पखवाड़े से वितरक व खपत वाली मंडियों में निर्यातको की लिवाली आने से 50/55 रुपए की तेजी आ चुकी है तथा माल की कमी एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव को देखकर यहां से और तेजी के आसार बन गए हैं। इन सब के बावजूद बढ़े हुए भाव में माल बेचकर मुनाफा ले जाना चाहिए, क्योंकि इससे ऊंचे भाव में रिस्क दिखाई दे रहा है।

गौरतलब है कि जीरे की फसल गुजरात के काठियावाड़, पोरबंदर, जूनागढ़, ऊंझा मेहसाना एवं सौराष्ट्र के सभी उत्पादक मंडियों में स्टॉक काफी कम बचा है तथा ऊंझा से बड़े निर्यातक माल खरीद रहे हैं।

जीरा भाव भविष्य 2023 | Jira Ka Bhav
अभी माल की आवक 8000-8500 बोरी दैनिक हो रही है तथा स्टाक के माल की आवक ऊंझा में समाप्त हो जाने से माल की सकल स्टाक में भारी कमी आ गई है। वहां एवरेज क्वालिटी का जीरा गत एक महीने पहले ऊंझा में 5800 / 5850 रुपए प्रति 20 किलो बिक रहा था, उसके भाव 6400/6500 रुपए हो गए हैं बढ़िया माल 7500/8000 रुपए के बीच बोल रहे हैं।

Also Read This News: Free Boring Yojana: किसान को खेत में बाेरिंग कराने पर सरकार देगी 100% सब्सिडी; ऐसे उठाए योजना का लाभ, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया

गौरतलब है कि ऊंझा में पिछले सीजन में एवरेज जीरा 4400/4500 रुपए प्रति 20 किलो के बीच बिक रहा था, उसके भाव 6400 / 6500 रुपए चल रहे हैं। दिल्ली में भी जो जीरा 240/245 रुपए में चल रहा था, उसके भाव 350/360 रुपए हो गए हैं। सिलेक्टेड माल 390/400 रुपए तक बिक रहे हैं।

click here to join our whatsapp group