logo

ICICI Bank ने शुरू की नई सुविधा, EMI का ऑप्शन अब UPI पेमेंट में भी उपलब्ध

ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ICICI Bank ने QR कोड स्कैन कर UPI भुगतान के लिए EMI की शुरुआत की है.जानिए उधिक डिटेल्स...
 
ICICI Bank ने शुरू की नई सुविधा, EMI का ऑप्शन अब UPI पेमेंट में भी उपलब्ध 

 ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ICICI Bank ने QR कोड स्कैन कर UPI भुगतान के लिए EMI की शुरुआत की है. ICICI बैंक के ग्राहकों को अब 10,000 रूपये या इससे अधिक रूपये की खरीदारी करने पर ग्राहक किस्तों में राशि का भुगतान कर सकते हैं. इसकी जानकारी ICICI बैंक द्वारा ट्विटर के माध्यम से दी गई. ऐसी सुविधा देने वाला देश का पहला बैंक ICICI बैंक ही है. इस बैंक के ग्राहक शॉपिंग करने के बाद Buy Now, Pay Later के तहत रुपयों का भुगतान किस्तों में कर सकते हैं.

बिना कैश कर पाएंगे शॉपिंग 
आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. बैंक की इस योजना के अनुसार EMI वाली Buy Now, Pay Later का प्रयोग कपड़े गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, होटल बुकिंग आदि सभी के लिए किया जा सकता है. अब यदि आपके पास Shopping करने के लिए कैश नहीं है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब वह बिना Cash के भी शॉपिंग कर सकते हैं. फिलहाल यह Service Offline शॉपिंग पर उपलब्ध है. जल्द ही इसे Online शॉपिंग के लिए भी लागू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े: LIC की इस स्कीम में 4 साल के निवेश पर मिलेंगे, पुरे 1 करोड़ रूपये जानिए पूरी डिटेल

ICICI Bank में किस्तों में कर सकते हैं भुगतान 
ICICI Bank द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्राहक 10,000 रूपये या इससे अधिक की Shopping करने पर राशि का भुगतान अपनी सुविधानुसार 3, 6 या फिर 9 महीने की किस्तो के हिसाब से कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक किसी भी Store पर QR कोड और EMI पर भुगतान करके कोई भी उत्पाद खरीदा जा सकता है. साथ ही अपनी सुविधानुसार Payment क्लियर कर सकते हैं. इसके अलावा पे- लेटर के लिए EMI सर्विस Offline खरीदारी के लिए उपलब्ध है.


Step बाय स्टेप प्रोसेस

  • Pay Later पर EMI का लाभ लेने के लिए किसी Shop पर जाकर अपना मनपसंद प्रोडक्ट चूज़ करें
  • इसके बाद Product का भुगतान करने के लिए i- Mobile पे ऐप्प पर Login करें
  • इसके बाद App में “Scan Any QR” का चयन करें
  • इसके बाद आप 10 हजार रूपये या इससे अधिक राशि का भुगतान करने के लिए पे लेटर EMI का ऑप्शन चुनें
  • उसके बाद पेमेंट की पुष्टि करें फिर आपका लेन देन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा
  • इसके बाद आप Amount को 3, 6 या 9 महीनों की EMI पर भर सकते हैं.

यह भी पढ़े: LIC ने पेश की जोरदार स्कीम, केवल 4 साल तक निवेश करे इतने रूपये, मिलेंगे 1 करोड़, जाने क्या है स्कीम

यह भी पढ़े: Upcoming Government Jobs 2023: ​​​​​यूपीएससी LIC, BPSC और SBI समेत यहां निकली हैं सरकारी नौकरी

click here to join our whatsapp group