logo

GST Intelligence ने 2250 करोड़ की टैक्स चोरी के लिए, HDFC Bank समेत इन दो कंपनियों को भेजा नोटिस

Tax evasion concern: टैक्स चोरी के मामले में देश के सबसे बड़े निजी बैंक समेत दो कंपनियों को डायरेक्टर जनरल सेंट्रल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने नोटिस जारी किया है.

 
HDFC Bank tex chori

डायरेक्टर जनरल सेंट्रल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने देश के सबसे बड़े निजी बैंक समेत दो और कंपनियों को नोटिस भेजा है. यह नोटिस 2250 करोड़ के टैक्स चोरी का है. HDFC Bank के अलावा डीजीसीआई ने पॉलिसी बाजार और गो डिजीट को शो कॉज नोटिस जारी किया है.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह नोटिस गलत तरीके से टैक्स क्रेडिट लेने का बताया जा रहा है. डीजीसीआई ने यह नोटिस कंपनियों के मुंबई, गाजियाबाद और बैंगलुरू ऑफिस को भेजा गया है. इन तीनों कंपनियों पर जीएसटी नियमों के उल्लंघन करने का आरोप है. दरअसल ये तीनों कंपनियां गलत तरीके से इनवायस जेनरेट करके टैक्स बचाने का हथकंडा अपना रहे थे.

 यह भी पढ़े:Government Scheme: सरकार का बड़ा ऐलान, शादीशुदा महिलाओं के खातों में सीधे आएंगे 6000 रुपये, देखिए

गलत तरीके से टैक्स क्रेडिट का मामला

डायरेक्टर जनरल सेंट्रल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस के अधिकारियों के मुताबिक कंपनियों को 15 दिनों के अंदर ये समन भेजा गया है. कंपिनियों पर टैक्स क्रेडिट के गलत उपयोग के कारण यह नोटिस जारी किया गया है. डीजीसीआई के अधिकारियों के मुताबिक इन कंपनियों के अलावा देश में 120 ऐसी और कंपनियां हैं जो ये काम रही है. विभाग इनकी जांच कर रहा है.

ऐसे सामने आया 2250 करोड़ का फ्रॉड

दरअसल डीजीसीआई इस मामले की जांच पहले से कर रहा था. 2002 से शुरू की गई इस जांच में अब जाकर 2250 करोड़ की गड़बड़ी का पता लगा है. ये मामले 2018 से 20022 के बीच कंपनियों की ओर से काटे गए चालानों पर है. इस मामले को लेकर इन कंपनियों के अलावा विभाग पिछले 15 दिनों के अंदर 120 और कंपनियों की जांच कर रही है.

यह भी पढ़े:Government Plan: क्या 6 महीने में देश भर से हट जाएंगे टोल प्लाजा?

हालांकि इन तीनों कंपनियों की तरफ से उनका पक्ष सामने नहीं आया है. डायरेक्टर जनरल सेंट्रल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग जीएसटी के नियमों को लेकर काफी सख्त है. विभाग का मानना है कि इस तरह के जांच और सख्ती से नियमों के प्रति कंपनियों में पारदर्शिता आएगी.

click here to join our whatsapp group