logo

Windfall Tax: सरकार ने की विंडफॉल टैक्स में की बड़ी कटौती, डीजल-ATF पर भी मिली राहत

Winddfall Tax : आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में कटौती करके 4,900 रुपये प्रति टन से 1,700 रुपये प्रति टन कर दिया है। 

 
Windfall Tax: सरकार ने की विंडफॉल टैक्स में की बड़ी कटौती, डीजल-ATF पर भी मिली राहत 

Winddfall Tax : जांकरी के अनुसार बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने घरेलू कच्चे तेल के विंडफॉल टैक्स पर बड़ी कटौती की है।  इसके साथ ही डीजल के लेवी पर भी राहत दी है।  


बता दें सरकार की ओर से की गई यह कमी 16 दिसंबर 2022 से प्रभावी होगी।  सरकार की ओर से नोटिफिकेशन के मुताबिक, सरकार की स्वामित्व वाली ONGC जैसी कंपनियों पर लगने वाला टैक्स 4,900 रुपये प्रति टन से कम होकर 1,700 रुपये प्रति टन रह गया है। 

 

एक पखवाड़े में होने वाले विंडफॉल टैक्स में संशोधन के तहत, सरकार ने डीजल ने डीजल पर एक्सपोर्ट टैक्स 8 रुपये से घटाकर 5 रुपये कर दिया है।  इस लेवी में 1। 5 रुपये प्रति लीटर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस शामिल है।  

 

नोटिफिकेशन के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स को 5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1। 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। 

पहले भी सरकार ने दी थी राहत

सरकार ने इससे पहले एक दिसंबर 2022 को विंडफॉल टैक्स को लेकर समीक्षा बैठक की थी।  इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से घरेलू कच्चे तेल की बिक्री पर इसे 10,200 से घटाकर 4,900 रुपये प्रतिटन कर दिया गया था।  वहीं, पेट्रोल पर विंडफॉल टैक्स खत्म कर दिया गया था और एटीएफ पर टैक्स को पांच रुपये प्रति लीटर पर रखा गया था। 

65 प्रतिशत तक कम हुआ टैक्स

सरकार विंडफॉल टैक्स को करीब हर दो सप्ताह के दौरान संशोधित कर रही है।  नए संशोधन के बाद घरेलू क्षेत्रों से उत्पादित तेल पर टैक्स लगभग 65 प्रतिशत तक कम हो चुका है।  विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स को कैलकुलेट उत्पादकों को सीमा से उपर मिलने वाली कीमत पर की जाती है। 

भारत में सबसे पहले जुलाई मे लगा था विंडफॉल टैक्स

भारत ने पहली बार 1 जुलाई को विंडफॉल टैक्स लगाया था।  उस समय पेट्रोल और एटीएफ पर छह रुपये प्रति लीटर (12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल) और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर (26 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल) का निर्यात शुल्क लगाया जाता था।  वहीं कच्चे घरेलू तेल के उत्पादन पर 23,250 रुपये प्रति टन (यूएसडी 40 प्रति बैरल) विंडफॉल प्रोफिट टैक्स लगाया गया था। 

click here to join our whatsapp group