logo

Gold हो चुका सस्ता, चांदी के दाम टुटे जाने आज के नए दाम

Gold Rate: सस्ता हो गया सोना दिल्ली के बाजार में सोने-चांदी के दाम ये हैं, कम हुए दाम डॉलर की मजबूती से चलिए जानते हैं आज के नए दाम। 

 
Gold हो चुका सस्ता चांदी के दाम टुटे जाने आज के नए दाम 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Rate: दिल्ली मार्केट में आज के दिन सोने 50 रुपये सस्ता हो गया, साथ ही चांदी के दाम 400 रुपये कम होते नजर आएं, व्यापारियों के मुताबिक सोने-चांदी के नए दाम मार्केटों में आ चुके हैं। 

Gold Price Update:-सोने की कीमत में आई बड़ी गिरावट, देखे पुरी जानकारी
दिल्ली के बाजार में सोने-चांदी के दाम ये हैं

HDFC Securities के मुताबिक दुनिया भर में सोना 50 रुपये सस्ता हो चुका हैं, कम होकर 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ चुका हैं, बीते व्यापार में 10 ग्राम सोने की कीमत 59,650 रुपये थी। 

400 रुपये कम होकर 76,300 रुपये किलो हो चुका हैं, और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में सोने-चांदी की कीमत हो चुकी हैं, जहां सोना गिरकर 1,915 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर पर आ गया और चांदी गिरकर 24.10 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर कर रहा हैं। 

कम हुए दाम डॉलर की मजबूती से

Dollar index में मजबूती के बाद कॉमेक्स पर सोने के दाम 14 दिनों में ऊपर से नीचले स्तर पर आ चुकी हैं, HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक, कमोडिटी सौमिल गांधी ने कहा निवेशकों का ध्यान अब जैक्सन होल संगोष्ठी में फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के मुख्य भाषण पर हैं, जहां उनसे ब्याज दर परिदृश्य पर सुराग देने की अपेक्षा की जाती हैं।
Gold Market News: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है, यहाँ जानें Silver और Gold के Latest Price

Tags: Gold Silver,Gold Rate,Silver Rate,Gold Silver Price,Gold price today,silver price today,सोना चांदी आज का भाव,सोना का भाव,चांदी का भाव,today gold price, latest gold price, gold price today, gold price, gold rate today, Varanasi News, Gold Rate, Gold Price,22 Carat Gold price,24 Gold Price, Silver Price Today, New News, वाराणसी न्यूज,यूपी न्यूज