logo

Gold Price Update: MCX पर इतने कम दाम पर खरीद सकते हो, सोना, जाने नए दाम

Gold Price Update:ग्लोबल बाजार में सोने-चांदी के कम बिकने के कारण सस्ता कर दिया गया, सोना और चांदी के दाम कितने रहे, सोने के दाम बाजार में 1160 रुपये कम हो गए, चलिए जानते हैं, आज के नए दाम
 
MCX पर इतने कम दाम पर खरीद सकते हो, सोना, जाने नए दाम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: सोने व चांदी के दाम कई दिनों से कम हो रही हैं, सोना सस्ता हुआ, इस महीने में लगभग 1100 रुपये से भी पार तक कीमत हो चुकी कम, दूसरी तरफ चांदी के दाम लगभग 5 हजार रुपये किलो के स्तर पर नीचे गिरा दाम, और अभी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंजपर पर सोने की कीमत 58,400 रुपये के 10 ग्राम के स्तर पर खडा हैं, चलिए आज हम जानेगें MCX पर सोने की नई कीमतें- 

Gold Price Today: सोने-चांदी के बदले दाम, साना-चांदी खरीदने वालो के लिए बड़ी सौगात, इतनी कम हुई कीमत


सोना और चांदी के दाम कितने रहे-

मार्केट में सोने-चांदी के दाम में बार-बार कभी कम तो कभी ज्यादा नजर आ रहे हैं, और घरेलू बाजार में भी उतार-चढ़ाव का असर नजर आ रहा, इसके अलावा MCX पर सोने की कीमत 0.19% के साथ बढ रही हैं, इसके अलावा 10 ग्राम सोना 58400 रुपये के स्तर पर खडा हैं, साथ ही चांदी के दाम 0.27% बढ़ने के अलावा 70200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर सोने को बेच रहें हैं।


सोने के दाम बाजार में 1160 रुपये कम हो गए-

अगर हम ग्लोबल बाजार के बारे में बात करें, american bank के ब्याज को लेकर लिए गए ब्याज की रकम के साथ अमेरिकन बैंक का ब्याज भी जाता रहा और हमारी सहयोगी वेबसाइट Haryana Update के अनुसार, ग्लोबल बाजार में सोने-चांदी के कम बिकने के कारण सस्ता कर दिया गया और वायदा मार्केट में सोने के दाम 1160 रुपये कम हो चुके हैं, साथ ही चांदी के दाम 5 हजार तक नीचले स्तर पर पहुंच चुके हैं।  


ग्लोबल मार्केट में बढे दाम सोने और चांदी के-

अगर आज हम ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के दाम की बात करें तो इधर थोडी सी मजबूती नजर आ रही हैं, आज कॉमैक्स पर सोने के दाम 1920 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर खडे हैं, आपको बता दें, कि इस वक्त सोना 5 महीने के निचले स्तर पर खडा हैं, साथ ही चांदी के दाम 22.86 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर खडे हैं।


खुद के शहर में जाने सोने-चांदी केस भाव-

अगर आपको सोने व चांदी के भाव घर बैठे पता करने हैं, तो Indian Bullion and Jewelers Association के द्वारा  आप केवल इस 8955664433 नंबर पर एक बार कॉल करें, और जाने  घर बैठे सोने-चांदी के नए भाव।

Gold Rate News: सोना की किमतों मे हुआ उछाल, देखिए क्या है आज का रेट

Tags: Gold Silver Price today,gold price today,Silver price today,gold rate today,Gold Silver Rate Today,Silver rate today,gold and silver rates,New Update,Haryana Update