logo

Ranchi Gold Rate: जन्माष्टमी के शुभ दिन पर सोने के दाम में उछाल, चांदी गिरा नीचे जाने आज के नए दाम

Ranchi Gold Rate: जन्माष्टमी के शुभ, इन बातों का रखें ध्यान सोना खरीदते समय, कीमत बढ गई सोने की 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम, जाने आज के नए दाम। 
 
Ranchi Gold Rate
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ranchi Gold Rate: जन्माष्टमी के शुभ दिन पर सोने की कीमत में कुछ उछाल नजर आ रहा हैं, क्या आप सोने के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सबसे पहले मार्केट में आज सोने के दाम पता कर लिजिए, आज रांची के बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 56,550 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 59,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं, दूसरी तरफ चांदी 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर रिलीज होगी।

Ranchi Violence: रांची मे हुई हिंसा का यूपी से कनेक्शन, उपद्रवी आए थे सहारनपुर से,ऐसे रची गयी थी हिंसा की साजिश

बिका बिजनेस और इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष शर्मा ने बताया हैं, कि सोने की कीमत में मामूली उछाल नजर आएं हैं, वही चांदी के दाम थोडे से कम दिखाई दिए हैं,  चांदी की कीमत में 500 रुपये की भी नजर आई हैं, आज चांदी 78,500 रुपए प्रति किलो बेची जाएगी, जबकि बुधवार शाम तक यह 79,000 रुपए था।

कीमत बढ गई सोने की 
ये भी कहां हैं, की 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 50 रुपये की बढोतरी हुई हैं, कल शाम 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 56,500 रुपये में खरीदारी की थी और आज के भाव 56,550 रुपए जारी किए हैं, मतलब की भाव 50 रुपए बढे हैं, बुधवार को सोना खरीदा लोगों ने 59,330 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से 24 कैरेट और आज इसके दाम 59,380 रुपये जारी हुए हैं, मतलब की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ हैं।

इन बातों का रखें ध्यान सोना खरीदते समय 
जब आप सोने के आभूषण खरीदते हैं, तो गुणवत्ता को कभी नजरअंदाज नही करना चाहिए हॉलमार्क को देखकर आभूषण खरीदना, यह सरकारी सोना कंपनी आपको बता दे कि भारत में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ही हॉलमार्क निर्धारित करते हैं, हर एक कैरेट का हॉल मार्क नंबर अलग-अलग होता हैं, पूरी चांज करें फिर सोने के आभूषण खरीदे।
Ranchi Violence: रांची मे हुई हिंसा का यूपी से कनेक्शन, उपद्रवी आए थे सहारनपुर से,ऐसे रची गयी थी हिंसा की साजिश