logo

Gold Price: सोना-चांदी की कीमत हुई कम, खरीदने का सही मौका, जाने अपने शहर के दाम

Gold Price: क्या आप भी सोने-चांदी के आभूषण सही दाम पर खरीदना चहाते हो तो आज ही खरीद लो क्योकि कुछ दिनों में इन दोनों की कीमत में बडा उछाल नजर आने वाला हैं और 22 सोना और 24 सोना कैरेट इन दोनों में क्या अंतर हैं, अभी जाने। 
 
Gold Price
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Price: आजकल सोने-चांदी के आभूषण व चेन पहनने का फैशन हैं, हर त्योहार पर सोने की कुछ चीज गिफ्त में दी जाती हैं, रविवार को मध्य प्रदेश सोने-चांदी के दाम कम हो चुके हैं, और भोपाल में सोने की कीमत 160 रुपए गिरकर प्रति 10 ग्राम 58,570 रुपए पर आ गई है, जबकि चांदी की कीमत 500 रुपए गिरकर 77 हजार रुपए प्रति किलो के स्तर पर आ पहुंची। 

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत ने छुआ आसमां, चांदी हुई सस्ती, फटाफट देखे आज के नए भाव

नई कीमतें सोने-चांदी की
आज के दिन सोना सस्ते की कीमत हुई कम, कल यानि शनिवार को भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम 58,730 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, इसमें आज 160 रुपए की गिरवाट नजर आ रही हैं,  इस तरह आज रविवार को भोपाल सराफा मार्केट में सोना 58,570 रुपए प्रति 10 ग्राम कारोबैर कर रहा हैं, अगर में  बात करें 22 कैरेट सोने की तो शनिवार को 22 कैरेट सोने के दाम 55,930 रुपए, जो आज 150 रुपए गिरवाट नजर आ रहे हैं, 22 कैरेट सोना की कीमत गिरावट में आने के बाद आज प्रति 10 ग्राम की कीमत 55,780 रुपए पर व्यापार करेंगा।

चांदी की कीमत हुई कम 
आज चांदी के दाम मध्य प्रदेश में कम हो गए, शनिवार को चांदी आज 77,500 रुपए प्रति किलो की सस्ती दर पर थी, इसलिए भोपाल में रविवार को चांदी 77 हजार रुपए प्रति किलो पर बिक्री हेगी। 

 22 सोना और 24 सोना कैरेट इन दोनों में क्या अंतर हैं
24 कैरेट का सोना 99.9% असली होता हैं, जबकि 22 कैरेट का सोना लगभग 91% असली होता हैं, 24 कैरेट सोना सबसे असली होता हैं, जबकि 22 कैरेट सोने में 9% अन्य धातु जैसे जिंक, तांबा, चांदी आदि मिलाकर आबूषण बनाएं जाते हैं, ध्यान दें कि 24 कैरेट का सोने के आभूषण नहीं बनाया जा सकता क्योकि सोने-चांदी का व्यापार करने वाला 22 कैरेट सोने को बेचने में इस्तेमाल करते हैं।

Gold Price: सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट, MCX पर पड़ा असर, जाने 23 कैरेट सोने की कीमत