Gold News: अगर आप भी है मंहगाई से परेशान और नहीं खरीद पा रहे है सोना, तो इस स्कीम का उठाए लाभ, पहली किश्त पर मिलेगी 75% छूट
Haryana Update: आपको बता दे कि अगर आप टाटा ग्रुप के तनिष्क की डिपॉजिट स्कीम को उसने 2022-23 की साल में 3,890 करोड़ रुपये आए है, वही इससे पिछली साल में 2,701 करोड़ रुपये आए है। वही अगर आप सालाना रिपोर्ट को देखे तो, इसी योजना के तहत रिलायंस रिटेल ने 1844 करोड़ की जगह 282 करोड़ रुपये कमाए है। आपको बता दे कि अगर पीएनजी ज्वैलर्स को देखे तो इसने 27% अधिक 700 करोड़ रु कमाए है और Senco Gold को 89% ज्यदा यानी 192 करोड़ रुपये कमाए है। चलिए इसके फायदो के बारे में बताते है।
जाने क्या है मंथली डिपॉजिट स्कीम
आपको बता दे कि इस मंथली डिपॉजिट स्कीम के तहत ग्राहक को थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करना पड़ता है। वही एक समय तक आपको हर महीने तय किया गया पैसा जमा करना पड़ता है और वही आपको मैच्योरिटी के दिन आपकी राशि के हिसाब से आपको सोना मिल जाएगा। इसी के साथ आपको कुछ और फायदे भी मिलते है।
Gold-Silver Price: सोने-चांदी के भाव बदले, सस्ता हुआ सोना, नीचे गिरी चांदी, जाने आज के नए भाव
जाने तनिष्क के तहत क्या मिलते है फायदे
आपको तो पता ही होगा कि ज्यादा तर प्रोत्साहन के रूप किस्तों पर कुछ छूट मिलती है। वही अगर आप तनिष्क की गोल्डन हार्वेस्ट (Golden Harvest) स्कीम को देखे तो इसकी 10 महीने वाली स्कीम में पहली किस्त पर आपको 75% तक की छूट मिलेगी।
जाने क्या है फेस्टिव सीजन की प्लानिंग
आपको बता दे कि अगर आप ज्वैलरी पर्चेज स्कीम का लाभ उठाते है तो इसके तहत आपको हर महीने एक निश्चित राशि को जमा कराना पड़ेगा और वही एक निश्चित समय के बाद आपको सोने के आभूषण मिल जाएगे। आपको बात दे कि ये स्कीम ईएमआई स्कीम के जैसी ही है। वही अगर आप सोना खरीदना चाहते है तो आप इसका लाभ उठाके खरीद सकते है।