logo

Bank FD: सरकारी बैंकों की एफडी देगी अब महंगाई को मात, जानिए

Bank FD: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक लगातार अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. इसके साथ ही कई सरकारी बैंक भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर सात फीसदी से अधिक ब्याज देने का दावा भी कर रहे हैं.
 
Bank FD: सरकारी बैंकों की एफडी देगी अब महंगाई को मात, जानिए 

Bank FD: इसलिए  ऐसे में एक बड़ा वर्ग उन लोगों का है जो रिटर्न के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट सिक्योरिटी पर भी ध्यान देते हैं. रिजर्व बैंक के द्वारा लगातार रेपो रेट में बढ़ोतरी के कारण कई बैंक अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. इसमें कई टॉप पब्लिक सेक्टर बैंक भी शामिल हैं. जनवरी में देश में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर 6% से ऊपर 6.52% तक पहुंच गई है.


ऐसे में महंगाई बढ़ने से लोगों को यह चिंता है कि इनके पैसे बैंक में उस तरह बढ़ेंगे या नहीं जिस तुलना में महंगाई बढ़ रही है. ऐसे में कई ऐसे सरकारी बैंक हैं तो अपनी एफडी पर महंगाई को मात देने वाली ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं किस बैंक में कितना रिटर्न मिल रहा है.

बुजुर्गों को मिल रहा तगड़ा ब्याज दर
कई बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.5% तक का ब्याज दर बैंक एफडी पर ऑफर कर रहे हैं. अगर 60 वर्ष से अधिक उम्र में आप रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए ये एक शानदार मौका है.


यह सरकारी बैंक दे रहे अधिकतम ब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया -सामान्य ग्राहकों को 7.10%, सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दर (400 दिन की एफडी पर)
पंजाब नेशनल बैंक- सामान्य ग्राहकों को 7.25%, सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर (666 दिन की एफडी पर)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- सामान्य ग्राहकों को 7.30%, सीनियर सिटीजन को 7.80% ब्याज दर (800 दिन की एफडी पर)
बैंक ऑफ बड़ौदा-सामान्य ग्राहकों को 7.05%, सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज दर (399 दिन की एफडी पर)
बैंक ऑफ इंडिया-सामान्य ग्राहकों को 7.05%, सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज दर (444 दिन की एफडी पर)
केनरा बैंक- सामान्य ग्राहकों को 7.15%, सीनियर सिटीजन को 7.65% ब्याज दर (400 दिन की एफडी पर)
सेंट्रल बैंक-सामान्य ग्राहकों को 7.35%, सीनियर सिटीजन को 7.85% ब्याज दर (444 दिन की एफडी पर)
इंडियन बैंक-सामान्य ग्राहकों को 7.00%, सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज दर (400 दिन की एफडी पर)
पंजाब एंड सिंध बैंक-सामान्य ग्राहकों को 8.00%, सीनियर सिटीजन को 8.50% ब्याज दर (221 दिन की एफडी पर)
यूको बैंक-सामान्य ग्राहकों को 7.15%, सीनियर सिटीजन को 7.25% ब्याज दर (666 दिन की एफडी पर)


लगातार बढ़ रही है एफडी पर ब्याज दर
पिछले 9 से 10 महीने में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट, सेविंग अकाउंट और आरडी अकाउंट की ब्याज दरों में काफी इजाफा किया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक लगातार अपनी रेपो रेट में बढ़ोतरी कर रहा है.

मई 2022 से अब तक आरबीआई ने कुल 6 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. यह 4.00% से बढ़कर 6.50% तक पहुंच गया है. आखिरी बार रेपो रेट में इजाफा 8 फरवरी, 2023 को हुआ है.

click here to join our whatsapp group