logo

SBI ग्राहकों के चेहरे पर आई बड़ी सी मुस्कान! बैंक दे रहा इतना सस्ता लोन, जानिए पूरी डिटेल्स

SBI की ओर से अब अच्छा सिबिल स्कोर रखने वालों के लिए सस्ता कर्ज देने की सुविधा का आरंभ किया गया है,जानिए....
 
SBI ग्राहकों के चेहरे पर आई बड़ी सी मुस्कान! बैंक दे रहा इतना सस्ता लोन, जानिए पूरी डिटेल्स 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI की ओर से अब अच्छा सिबिल स्कोर रखने वालों के लिए सस्ता कर्ज देने की सुविधा का आरंभ किया गया है, जिसका फायदा आप आराम से प्राप्त कर सकते हैं। आपका अकाउंट एसबीआई में है तो फिर सस्ता कर्ज लेकर जरूरत को पूरा कर सकते हैं, जिसके लिए कुछ बातों को जानना होगा। बस इसमें सिबिल स्कोर पर लोन निर्भर करेगा। आपका स्कोर कम है तो फिर लोन महंगा दिया जाना तय माना जा रहा है।

SBI  के कर्ज पर जानिए कितनी ब्याज दर

ऐसे ग्राहकों से रिस्क प्रीमियम 20 आधार अंक है। इस ग्राहक का का सिबिल स्कोर 650-699 के बीच है। इसमें 9.45% की दर से ब्याज लिया जाना है। ये दरें 1 मई, 2023 से प्रभावी हैं। 550-649 के बीच सिबिल स्कोर के लिए, बैंक नियमित होम लोन के लिए 9.65% की ब्याज दर लागू की जाती है। आपको अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप यह काम आराम से चेक कर सकते हैं।


देश के बड़े व सरकारी बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। एसबीआई के मुताबिक, आपका 750 या उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर है तो नियमित होम लोन की ब्याज दर न्यूनतम 9.15% (EBR+0%) रहेगी। ऐसे में ग्राहक से कोई रिस्क प्रीमियम नहीं लिया जाना है। इसके साथ ही 700-749 के बीच सिबिल स्कोर वाले खाताधारकों के लिए ब्याज दर 9.35% है।

यूं चेक करें सिबिल स्कोर

एसबीआई के ग्राहक आप आराम से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप घर बैठे ही अपना काम कर सकते हैं। आपको बस ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर यह जानकारी आराम से जुटा सकते हैं, जिसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। खाताधारकों को क्रेडिट स्कोर जानने के लिए सिबिल की वेबसाइट www.cibil.com/online/credit-score-check पर क्लिक करना होगा।