logo

Best Shares For Invest: Cash Market के 3 धाकड़ शेयर! 2 हफ्ते में होगा पैसा Triple

Haryana Update Business Desk: आज कल लोगों में शेयर बाजार का काफी क्रेज देखने को मिलता है, ग्लोबल मार्केट पर दबाव के बावजूद घरेलू बाजार में मामूली तेजी है.जानिए Best Shares For Invest....
 
Best Shares For Invest: Cash Market के 3 धाकड़ शेयर! 2 हफ्ते में मिल करेगा पैसा Triple 

Haryana Update; Best Shares To Buy: आज कल लोगों में शेयर बाजार का काफी क्रेज देखने को मिलता है, ग्लोबल मार्केट पर दबाव के बावजूद घरेलू बाजार में मामूली तेजी है. सेंसेक्स दोपहर के 2.30 बजे 125 अंकों की तेजी के साथ 61850 के ऊपर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी भी 18300 के करीब है. अगर आप शेयर बाजार के अल्ट्रा शॉर्ट निवेशक हैं तो ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने इस हफ्ते तीन स्टॉक्स को अगले 14 दिनों के लिए चुना है.Haryanaupdate.com आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेगा की किन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा ध्यान से पढ़े...

14 दिनों में कमाई वाले स्टॉक
इस हफ्ते ICICI Direct ने दो हफ्ते के लिहाज से कैश मार्केट निवेशकों के लिए Paytm, Tejas Network और Birlasoft  को चुना है. इन स्टॉक्स में अगले दो हफ्ते के लिए निवेश की सलाह दी गई है.

Birlasoft
Birlasoft के शेयरों को 299-305  रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी गई है. 330 रुपए का टारगेट और 289 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. बिड़लासॉफ्ट का शेयर इस समय 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 306 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Paytm
Paytm के शेयरों में 705-722 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 785 रुपए का टारगेट प्राइश और 682 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस समय पेटीएम का शेयर 2.8 फीसदी की तेजी के साथ 727 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

कैश मार्केट स्टॉक
ये सभी शेयर कैश मार्केट के हैं. इन स्टॉक्स में केवल कैश में खरीदारी की जा सकती है. ब्रोकरेज ने 8-9 मई को इन तीनों स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. कुछ स्टॉक अभी रेंज के करीब हैं. कुछ रेंज से ज्यादा आगे निकल चुके हैं.

Tejas Network
Tejas Network को 648-660 रुपए के दायरे में खरीदने की सलाह दी गई है. 715 रुपए का टारगेट प्राइस 622 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. तेजस नेटवर्क का शेयर इस समय आधे फीसदी की तेजी के साथ 676 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये Haryanaupdate.com के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

click here to join our whatsapp group