logo

Amul दे रहा extra कमाई का मौका, कंपनी हर महीने देगी पूरे 5 लाख रुपये, जानें पूरी जानकारी

Haryana Update: डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल आपको बंपर कमाई का चांस दे रही है, बता दें कि आप 2 लाख से 6 लाख रुपए खर्च करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं, आइए आपको बताते है इसका पूरा Process
 
Amul दे रहा extra कमाई का मौका, कंपनी हर महीने देगी पूरे 5 लाख रुपये

Earn Money From Business: अगर आप भी कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए है ये बहुत अच्छी खबर. अब अमूल आपको दे रहा ज्यादा कमाई का मौका. AMUL के साथ आप 5 से 10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. 

आखिर कितने रुपये का करना होगा निवेश?
इस बिजनेस को आप 2 तरह से कर सकते हैं शुरू. अगर आप Amul का आउटलेट लेने का सोच रहे हैं तो आपको करीब 2 लाख तक का निवेश करना होगा. वहीं, अगर आप फ्रेंचाइजी लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको करीब 5 लाख का निवेश करना होगा. वहीं, इससे पहले आपको शुरुआत में कुछ राशि सिक्योरिटी के रूप में देनी होगी. बता दें सिक्योरिटी के रूप में करीब 25000 से 50,000 तक खर्च करना होगा. 

किस तरह होगी कमाई ?
अगर कमाई की बात की जाए तो Amul की तरफ से प्रोडक्ट्स पर कमीशन मिलता है. जैसे कि मिल्क के पैकेट पर 2.5 फीसद, मिल्क प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी, आईस्क्रीम पर 20 फीसदी का कमीशन मिलता है. इसी तरह अलग-अलग Products पर अलग कमीशन का रेट होता है. आपको रेसिपी बेस्‍ड आइसक्रीम, शेक, पिज्‍जा, सेंडविच, हॉट चॉकेलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी कमीशन मिल जाता है. 

Ration Card: केंद्र सरकार के फैसले से राशन कार्डधारकों को मिली बड़ी खुशखबरी! देश भर में लागू हुआ नया नियम

होगी 5 से 10 लाख तक की कमाई 
अमूल फ्रेंचाइजी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, फ्रेंचाइजी के जरिए हर महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपये की बिक्री हो सकती है. इसमें एक मिल्‍क पैकेट पर 2.5 फीसदी, मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है.

नहीं है कोई भी नुकसान का चांस
अमूल के साथ बिजनेस करना बहुत आसान है. दरअसल, इसके पीछे दो वजह है. पहला अमूल का कस्टमर बेस और दूसरा यह शहर की हर लोकेशन पर फिट बैठता है. अमूल का हर शहर में कस्टमर बेस काफी मजबूत है. हर शहर में लोग इसके प्रोडक्ट्स को नाम से पहचानते हैं. बड़े से बड़े शहर और साथ ही छोटे शहरों में भी इसकी पहुंच है. इसलिए अमूल की फ्रेंचाइजी लेने में कोई नुकसान के चांस नहीं है.

कितनी जगह की पडेगी जरूरत?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास करीब 150 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए. अमूल आउटलेट के अलावा अगर आप आइस्क्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपके पास में करीब 300 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए. 

जाने कहां से कर सकते हैं आप अप्लाई ?
अगर आप भी फ्रेंचाइजी लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ऑफिशियल मेल retail@amul.coop पर जाना होगा. यहां पर आपको इस लिंक http://amul.com/m/amul scooping parlours पर क्लिक करना होगा. इस लिंक के जरिए आप सभी जानकारी ले सकते हैं. 

Haryana News: हरियाणा में 75 साल से ऊपर बुजुर्ग नेताओं को नहीं मिलेगी टिकट! सरकार ने बनाया नया नियम

 

click here to join our whatsapp group