logo

उछाल में खुलने के बाद एक दम फिसला Share Market, सेंसेक्स 121 अंक टूटकर 61,751 पर

Business Desk: Share Market हरे निशान में खुलने के बाद 5 मिनट के कारोबार में ही लाल निशान में पहुंच गया है। बीएसई (BSE) सेंसेक्स 121.45 अंक टूटकर 61,751.54 अंक पर कारोबार कर रहा है।

 
उछाल में खुलने के बाद एक दम फिसला Share Market, सेंसेक्स 121 अंक टूटकर 61,751 पर

Stock Market Update: वहीं, एनएसई (NSE) निफ्टी 32.50 अंक लुढ़कर 18,370.90 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल ULTRACEMCO, DRREDDY, MARUTI, TITAN, SUNPHARMA, HCLTECH, KOTAKBANK, INFY, AXISBANK, और ICICIBANK में तेजी देखने को मिल रही है। 

 

वहीं, TCS, TECHM, TATASTEEL, BAJAJFINSV, HDFCBANK, NTPC, M&M और INDUSINDBK में गिरावट देखने को मिल रही है। 

 

वहीं, सरकारी कंपनी HUDCO के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में HUDCO का शेयर 7.45% की बड़ी तेजी के साथ 44.70% पहुंच गया है। 

 

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि लंबे समय के बाद इस शेयर ने जबरदस्त ब्रेकआउट दिया है। शॉर्ट टर्म में यह शेयर 50 रुपये को पार सकता है। ऐसे में इसमें खरीदारी की सलाह दी गई है।

 

तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार

वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों में अंतिम घंटे में खरीदारी से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बीएसई का सेंसेक्स 248 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ था। 


मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, रुपये में मजबूती, घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों में सुधार और विदेशी निवेशकों की लगातार निवेश से बाजार में माहौल सकारात्मक हुआ है। 


जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहाद कि खाद्य और जिंस उत्पादों की कीमतों में गिरावट ने घरेलू मुद्रास्फीति को सात प्रतिशत से नीचे रखने में मदद की है। 


हालांकि, खुदरा मुद्रास्फीति आरबीआई (RBI) के छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से अब भी ऊपर बनी हुई है। इससे बाजार में तेजी लौटी है।

click here to join our whatsapp group