logo

EPFO Login: जानिए Covid-19 की वजह से कितनी बार निकाला जा सकता है PF का पैसा?

EPFO Login: Know how many times PF money can be withdrawn due to Covid-19?
 
EPFO Login: जानिए Covid-19 की वजह से कितनी बार निकाला जा सकता है PF का पैसा?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

EPFO Login: कोरोना महामारी (Covid-19) अभी खत्म नहीं हुई है. हर रोज देश में कोरोना (Corona Virus) के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोग पीएफ खाते (PF Account) का पैसा भी कोविड के इलाज के लिए निकालना चाहते हैं. इस राशि का इस्तेमाल लोग कोरोना के इलाज में आने वाले खर्च को वहन करने में लगा सकते हैं.

 

Also Read This News- Ration Card: सरकार ने गरीबों के लिए कर दिया ये ऐलान, उठाएं ऐसे फायदा

 

हालांकि लोगों के मन में कोविड के कारण पीएफ से पैसा निकालने से जुड़े कई सवाल भी आते हैं, जिसका पता रहना काफी जरूरी है. ऐसे में आइए जानते हैं कोविड एडवांस क्लेम के तहत पैसा निकालने पर क्या-क्या बातें ध्यान में रखनी चाहिए.

इतने लगते हैं दिन

ईपीएफओ (EPFO) तीन दिन के भीतर कोविड एडवांस क्लेम का दावा करता है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि लोग पीएफ एडवांस क्लेम कर देते हैं लेकिन 72 घंटे के बाद भी लोगों के खाते में पैसा नहीं आता है. ऐसे में ईपीएफओ का कहना है कि ईपीएफओ कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए एडवांस क्लेम (PF Claim) का तीन वर्किंग दिनों के भीतर निपटान कर रहा है.

क्लेम प्रोसेस करने के बाद क्लेम करने वाले के खाते में राशि जमा करने के लिए चेक बैंक को भेजा जाता है. वहीं इस चेक को बैंक खाते में जमा करने में बैंक को आम तौर पर एक से तीन वर्किंग डे और लगते हैं, जिसके कारण देरी हो सकती है.

ऑनलाइन देखें स्टेटस

वहीं लोग कोविड एडवांस का क्लेम स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके लिए पीएफ अकाउंट में लॉगइन करके Online Services के विकल्प पर जाना होगा और Track Claim Status पर क्लिक करना होगा. इसके बाद कोविड एडवांस का क्लेम स्टेटस भी देख सकते हैं. वहीं अगर पीएफ खाते में बैलेंस मौजूद है तो भी कोविड से लड़ने के लिए एडवांस केवल एक ही बार लिया जा सकता है.

Also Read This News- BSNL: दूर संचार मंत्री ने लगाई कर्मचारियों को फटकार-Ashwani Vaishanav

कब तक उपलब्ध है सुविधा?

वहीं ईपीएफओ की ओर से बताया गया है कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए एडवांस लेने की सुविधा इस महामारी के रहने तक उपलब्ध है. अगर नौकरी छोड़ दी है तो भी कोविड एडवांस फाइल किया जा सकता है क्योंकि आपने अभी पीएफ अमाउंट नहीं निकाला है, इसलिए आप अब भी भविष्य निधि के सदस्य हैं. वहीं उमंग ऐप पर भी कोविड एडवांस फाइल किया जा सकता है. वहीं कोविड-19 के तहत लिए गए एडवांस पर इनकम टैक्स भी लागू नहीं है.