logo

Urea and dap price में आई भारी कमी, खाद हुई सस्ती, किसानो को मिली ख़ुशी!

किसानो के लिए आई खुशखबरी,खादों के सस्ता होने के कारण Urea and dap price में भारी कनी देखने को मिली है जानिए कितने पहुचा रेट.....
 
Urea and dap price में आई भारी कमी, खाद हुई सस्ती, किसानो को मिली ख़ुशी!

किसानो के लिए खुसखबरी एक बार फिर कम हुवे Urea and dap के price खरीदने से पहले देख ले भाव रभी की फसल की बोवनी होने के पश्चात फसलों का उगना प्रारंभ हो गया है ऐसे में अब सभी किसानों को फसलों के लिए पोषक तत्व प्रदान करने हेतु डीएपी यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता पड़ने वाली है क्योंकि डीएपी यूरिया खाद के बिना हम किसी भी फसलों की उत्पादकता में वृद्धि नहीं कर सकते हैं ।

हम आपको बता दें कि अब सभी कृषकों को बोवनी के पश्चात UREA AND DAP खाद की सख्त आवश्यकता पड़ने वाली है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले सीजन डीएपी यूरिया खाद को खरीदने के लिए सभी कृषकों को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा था क्योंकि यह खाद लेने के लिए सभी किसान घंटो घंटो लंबी लाइन में खड़े हुए थे तब जाकर किसानों को डीएपी यूरिया खाद मिल पाया था।

खाद के लेटेस्ट प्राइस क्या है।
किसान भाइयों जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उर्वरकों की मूल्यों में काफी वृद्धि होने के पश्चात भी डीएपी यूरिया खाद के दामों को इस तरह खा गया है ऐसे में आप सभी उम्मीदवारों के लिए बता दें डीएपी यूरिया के सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले नए भाव जारी किए गए हैं जिसके पश्चात आइए जानते हैं कि IIFCO की एक बोरी की कीमत क्या है? केंद्र सरकार के द्वारा इस वर्ष कृषकों को खाद के लिए कम कीमत का भुगतान करना पड़े इसलिए सभी उर्वरकों के मूल्यों को स्थिर रखने के लिए सभी कंपनियों पर भारी सब्सिडी देने का फैसला लिया गया।

Also read this news: Gehu Ka Bhav: सरकार ने गेहू के दामो को किया स्थिर, अब हर प्रकार के गेहू बिकेगी 3000 रुपए कविन्तल

सरकार की सब्सिडी के साथ UREA AND DAP के नए भाव
किसान मित्रो आपको बता दे की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उर्वरकों की मूल्यों में वृद्धि के साथ ही IFFCO के द्वारा डीएपी यूरिया खाद के मैदानों को लागू कर दिया गया है जिसके पश्चात आप सभी किसान भाइयों के लिए यह जानने की आवश्यकता है कि यह खाद लेने के लिए कितनी राशि का भुगतान करना पड़ेगा तो आप सभी के लिए बता दो इन खातों के दामों को स्थिर रखने के लिए भारत सरकार द्वारा भारी मात्रा में सब्सिडी प्रदान की जा रही है जो कि सब्सिडी के साथ डीएपी यूरिया न्यू रेट लागू किए गए हैं।

भारत सरकार द्वारा इस वर्ष डीएपी यूरिया खाद की कीमतों को स्थिर कर दिया गया है जिसके पश्चात अब कृषकों को प्रत्येक बोरी पर काफी बचत होने वाली है तो आइए जानते हैं कि बिना सब्सिडी के डीएपी यूरिया के न्यू रेट क्या लागू किए गए हैं:-

यूरिया 2,450 रुपए प्रति बोरी ( 45 किलो )
NPK 3,291 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
MOP 2,654 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
DAP 4,073 रूपये प्रति बोरी ( 50 किलो )
वर्तमान में डीएपी यूरिया खाद की कीमत
नवीनतम समाचार के अनुसार उर्वरक खाद की सबसे प्रमुख कंपनी IIFCO के द्वारा जानकारी प्रदान की गई है कि इस वर्ष डेमोक्रेटिक एक्शन के कारण दिन प्रतिदिन डीएपी यूरिया खाद के दामों में बदलाव किए जा रहे हैं इसलिए डीएपी यूरिया खाद के दामों की सटीकता जानकारी अभी नहीं प्रदान की गई है। अगर पहले डीएपी यूरिया खाद की प्रति बोरी की बात की जाए तो यह 1200 रुपए के हिसाब से दिया गया था उसके पश्चात में दामों को बढ़ाकर ₹1700 प्रति बोरी कर दिया गया था |

Also read this news: Adani Power Plant: अडानी के लिए आई खुशखबरी

आसानी से प्राप्त होगा खाद
किसान मित्रो इस सीजन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि इस सीजन में सभी कृषकों को आसानी से डीएपी यूरिया खाद प्राप्त होगा और वह भी किफायती कीमतों पर क्योंकि डीएपी यूरिया खाद के न्यू रेट को लागू कर दिया गया है जिसके पश्चात औंधे मुंह गिरे डीएपी-यूरिया खाद के रेट तो आइए जानते हैं कि डीएपी यूरिया

साथ ही अगर पिछले सीजन की बात की जाए तो पिछले सीजन ₹1900 प्रति बोरी डीएपी यूरिया खाद की कीमत कर दी गई थी। दिन प्रतिदिन डीएपी यूरिया खाद की कीमतों में बदलाव को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने डीएपी यूरिया खाद की कीमतों को स्थिर कर दिया गया है जो कि अब आपको सब्सिडी के साथ डीएपी यूरिया 1200 रुपए प्रति बोरी देखने के लिए मिलेगा खबर को शेयर करे।

click here to join our whatsapp group