logo

UP के इस Heighway पर सफर करना अब होगा महंगा, 4 जगह चुकाने होगी Toll

UP Heighway Big Update: यूपी के बरेली से लखनऊ तक का सफर और महंगा हो गया है. एक माह के अंदर जनपद लखीमपुर खीरी के मगरगंज में भी एक भव्य प्लाजा बनकर तैयार हो जायेगा। टोल टैक्स की दर निर्धारित होने के बाद यात्रियों को भी यहां टोल देना होगा.
 
UP के इस Heighway पर सफर करना अब होगा महंगा, 4 जगह चुकाने होगी Toll
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर. दरअसल, 256 किलोमीटर लंबे इस यूपी हाईवे पर सफर करना और भी महंगा हो जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक इन हाईवे पर चार प्वाइंट पर टोल चुकाना पड़ता है...

यूपी के बरेली से लखनऊ तक का सफर और महंगा हो गया है. एक माह के अंदर जनपद लखीमपुर खीरी के मगरगंज में भी एक भव्य प्लाजा बनकर तैयार हो जायेगा। टोल टैक्स की दर निर्धारित होने के बाद यात्रियों को भी यहां टोल देना होगा. आज तक, बरेली से लखनऊ तक 256 किलोमीटर की दूरी पर तीन स्थानों पर टोल का भुगतान करना पड़ता है। अगले महीने से चार जगहों पर टोल चुकाना होगा.

फरीदपुर में कर बढ़ा दिये गये
रोज बाईपास खुलने के बाद एनएचएआई ने फरीदपुर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बढ़ा दिया है। नए टैरिफ बुधवार दोपहर 12 बजे से लागू हो गए। एनएचएआई ने फरीदपुर में नौगवां के पास एक शानदार प्लाजा का निर्माण कराया था।

UP सरकार ने की बड़ी घोषणा, अब सरकारी कर्मचारियों को Mobile App से मिलेगी छूट्टी

नये टैरिफ लागू -
कारें और वैन 130195
हल्के वाणिज्यिक वाहन 210 310
ट्रक और बसें 2 एक्सल 435 655
वाणिज्यिक वाहन 3 एक्सल 475 715
4-6 एक्सल वाहन 685 1025
7 एक्सल या उससे अधिक एक्सल वाले बड़े वाहन। 830 1245

इन टोल शुल्कों का बोझ मुख्य रूप से शाहजहाँपुर, सीतापुर और लखनऊ के यात्रियों को उठाना पड़ता है। यहां से 24 घंटे में 18,000 से ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं. जैसे-जैसे कीमतें बढ़ती हैं, वैसे-वैसे राजस्व भी बढ़ता है।