logo

आज हिसार के गुरु जम्बेस्वेर यूनिवर्सिटी में होगा टीचर्स का रोष प्रदर्शन, एडेड कॉलेज के प्रोफेसर 3 महीने से कर रहे है वेतन का इंतज़ार

Hisar | GJU में प्रोफेसर का रोष प्रदर्शन:गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के अधीन कॉलेजों के टीचर आज यूनिवर्सिटी में वीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। टीचर्स का कहना है कि एडिड कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों को पिछले 3 महीनों से नहीं मिल रहा वेतन ।
 
GJU , HISAR

Hisar | GJU में प्रोफेसर का रोष प्रदर्शन: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के अधीन कॉलेजों के टीचर आज यूनिवर्सिटी में वीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। जीजेयू के बाद 2 मई को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एवं 9 मई को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में प्रदर्शन किया जाएगा।

टीचर्स का कहना है कि एडिड कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों को पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं मिल रहा।(GJU में प्रोफेसर का रोष प्रदर्शन) इस बात को लेकर वह बहुत बार विभाग के अधिकारियों से बात कर चुके हैं, परंतु अब तक शिक्षकों को उनका वेतन नहीं मिला है।

टीचर्स की मांगें
विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस को 6 महीने का समय गुजर चुका है, लेकिन अब तक इसकी खामियों को दूर करने के लिए कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला है।

यह गाइडलाइन यूजीसी की रिकमेंडेशन को धत्ता बताते हुए हरियाणा के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को पीएचडी व एमफिल के लिए दी जाने वाली वेतन वृद्धि वापस लेता है।(GJU में प्रोफेसर का रोष प्रदर्शन) असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी की अनिवार्यता व प्रमोशन के हर स्तर पर साक्षात्कार लागू करना भी इसमें शामिल है।

एक तरफ महाविद्यालयों के शिक्षकों को पीएचडी छात्रों को गाइड करने के अवसर नहीं दिए जा रहे, वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालयों में सीधी प्रोफेसर की भर्ती में छात्रों का मार्गदर्शक करना पदोन्नति के लिए अनिवार्य बनाना शिक्षकों की पदोन्नति को अवरोधित करता है।

प्रमोशन की मांग कर रहे टीचर्स 

टीचर्स की मांग है कि यूजीसी द्वारा 2018 में जारी दिशा निर्देशों को लागू करने के बाद 3 वर्षों का विंडो पीरियड दिया गया है, जिसमें शिक्षक पुराने नियमों से भी प्रमोशन पा सकता है।(GJU में प्रोफेसर का रोष प्रदर्शन) परंतु नई गाइडलाइंस में ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर 10 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले सभी शिक्षकों को सीनियर प्रोफेसर के पद पर उनकी योग्यता की तिथि से नामित किया जाना चाहिए।(GJU में प्रोफेसर का रोष प्रदर्शन) कॉलेज के शिक्षकों ने रोष जताया कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा उनकी पदोन्नति की प्रक्रिया को पूरा करने में अत्यंत लचरता के कारण 1 वर्ष से अधिक समय लग जाता है।

click here to join our whatsapp group