logo

हरियाणा CET ग्रुप सी की 31000 पदों पर एक बार फिर से लटकी तलवार, ITI डिप्लोमाधारकों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में फिर की याचिका दायर

Haryana Update: जनरल कैटेगरी और आरक्षित कैटेगरी में न्यूनतम अंक भी प्राप्त नहीं कर पाए, यह समानता के अधिकार का उल्लंघन है, इसलिए इनका कहना है कि या तो आईटीआई होल्डर्स का सीईटी अलग हो या 5 से 10 ग्रेस मार्क्स दिए जाएं
 
हरियाणा CET ग्रुप सी की 31000 पदों पर एक बार फिर से लटकी तलवार

Haryana News : हरियाणा के कुछ ITI डिप्लोमाधारकों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है तथा मांग उठाई है कि ग्रुप सी पदों के लिए आईटीआई होल्डर्स के व लिए फिर से सीईटी हो या उन्हें 5 से 10 ग्रेस मार्क्स दिए जाए.

हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता अपना प्रतिवेदन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के पास चार हफ्ते में भेज दें. आयोग इस पर चार सप्ताह में निर्णय करें और प्रतिवेदनकर्ताओं को इस बारे में सूचना दें.

Haryana Staff Selection Commission HSSC
याचिकाकर्ता आयोग को सौंपे प्रतिवेदन

हाईकोर्ट का कहना है कि यह इस अदालत के पूर्वलोकन में नहीं है कि राज्य सरकार को सलाह दे कि इन पदों पर उम्मीदवारों पर विचार करने के लिए कितनी कट ऑफ तय की जाए लेकिन याचिकाकर्ता अपना प्रतिवेदन आयोग को दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! इसी माह 3 दिन करवा सकेंगे फैमिली आईडी से जुड़े ये बेहद जरूरी काम, मौका छोड़ना मत इस बार, तारीख जारी

ग्रुप सी के सीईटी में फैल होने वाले आईटीआई होल्डर्स ने याचिका में बताया कि ग्रुप सी पदों के लिए विज्ञापन निकला है. इसके लिए ग्रुप सी सीईटी में पास होना अनिवार्य है. जनरल कैटेगरी को 50 और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40 फीसदी अंक लेने थे.

HSSC CET Group -C की Mains https://onetimeregn.haryana.gov.in

28 हज़ार की आवश्यकता, पास हुए है 15- 17 हज़ार
उनका कहना है कि ग्रुप सी के लिए ज्यादा शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों ने भी सीइटी दिया है. आईटीआई होल्डर्स होने के कारण उन्होंने उनकी शिक्षा के तुलना में कम जनरल नोलेज पढ़ा है.

आइटीआई डिप्लोमा से संबंधित 6,486 पद भरें जाने है. इसके अलावा, 1000 और पद हैं. कुल पदों का चार गुना को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाना है यानि 28,000 से ज्यादा उम्मीदवार चाहिए है जबकि करीबन 15,000 से 17,000 आईटीआई धारक ही पास हुए हैं.

याचिकाकर्ता जनरल कैटेगरी और आरक्षित कैटेगरी में न्यूनतम अंक भी प्राप्त नहीं कर पाए. यह समानता के अधिकार का उल्लंघन है. इसलिए इनका कहना है कि या तो आईटीआई होल्डर्स का सीईटी अलग हो या 5 से 10 ग्रेस मार्क्स दिए जाएं. 

यह भी पढ़ें : Haryana Govt Job Alert: हरियाणा में HKRN में 5वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, जानें आवेदन आवेदन प्रक्रिया

 

click here to join our whatsapp group