logo

Breaking News: करनाल में 45 गायों की एक साथ मौत से मचा हड़कंप, जानिए वजह

Breaking News: सीएम सिटी करनाल से 45 गायों की मौत की खबर सामने आने पर हड़कंप मच गया था. मिली जानकारी के अनुसार, यहां फुसगढ़ रोड़ स्थित बंसीवाला गौ सेवा धाम में जहरीला चारा खाने से 45 गायों की मौत हो गई है.
 
Breaking News: करनाल में 45 गायों की एक साथ मौत से मचा हड़कंप, जानिए वजह 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Breaking News:  इतनी बड़ी तादाद में गायों की मौत की खबर सामने आने पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर- 32, 33 थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और डाक्टरों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

 

गौशाला प्रधान राकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन की तरह मंडी में महेंद्र नाम के आढ़ती की दुकान से गायों के लिए चारा आया था. गायों के लिए रोज चारा वही से आता है. कल शाम को वहीं से चारा लगाया था और रात को सेवादारों ने उसी चारे को इन गायों को डाला था लेकिन सुबह जब देखा तो 45 गाय मृत पाई गई है.

 


यूपी के जमींदार से आया था चारा
गौशाला प्रधान ने जानकारी दी कि आढ़ती महेंद्र ने उसे बताया था कि कल यूपी के एक जमींदार से दुकान पर 80 क्विंटल चारा आया था. उसी चारे को गौशाला में भेजा गया था. शायद उस किसान के चारे में ही कुछ जहरीला पदार्थ मिला हुआ था,जिसे खाने से गायों की मौत हुई है.

डाक्टरों की टीम मौके पर
सेक्टर-32 थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि गायों की मौत कैसे हुई. इसकी वजह का पता डाक्टरों की टीम द्वारा जांच के बाद ही लग पाएगा. सभी मृत गायों को पशु अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर डाक्टर मौत के कारणों का खुलासा कर पाएंगे. वहीं, चारे के सैंपल लेने के लिए कृषि विभाग की टीम को बुलाया गया है.