logo

Pension Hike In Haryana: हरियाणा सरकार ने दी सबको बहुत बड़ी खुशखबरी! सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेशन,बौनों और किन्नरों सबका बढ़ाया इतना भत्ता

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने बताया कि इन दोनों योजना के तहत भत्ता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति हरियाणा का....
 
Pension Hike In Haryana: हरियाणा सरकार ने दी सबको बहुत बड़ी खुशखबरी! सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेशन,बौनों और किन्नरों सबका बढ़ाया इतना भत्ता 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pension Scheme In Haryana: हम आपको बता दे कि हरियाणा सरकार ने बौनों और किन्नरों का भत्ता बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक कर दिया है। 

ये होना चाहिए जरुरी 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने बताया कि इन दोनों योजना के तहत भत्ता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति हरियाणा का अधिवासी होना चाहिए और उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

पुरुष का कद 3 फुट 8 इंच और महिला का कद 3 फुट 3 या इससे कम होना चाहिए। दोनों श्रेणियों के तहत भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक को सिविल सर्जन से सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत करना होगा।

Pension Hike In Haryana: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ने कहा 
जम्मू एवं कश्मीर से विस्थापित होकर हरियाणा आने वाले कश्मीरी परिवारों की सहायता राशि बढ़ाकर 1250 रुपये प्रतिमाह प्रति सदस्य की गई है परन्तु यह राशि प्रति परिवार 6250 प्रतिमाह से अधिक नहीं होगी।

बच्चों की सहायता राशि बढाई 

निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली सहायता राशि भी बढ़ाकर 1850 रुपये मासिक कर दी गई है। यह सहायता एक परिवार को अधिकतम दो बच्चों तक दी जाएगी। उन्होेंने बताया कि 18 साल तक के स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली सहायता राशि भी बढ़ाकर 2150 रुपये की गई है।

Pension Hike In Haryana: ओम प्रकाश यादव का ये है कहना 

वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेशन और लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना की राशि में भी बढ़ोतरी की गई है। अब यह राशि 2500 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक कर दी गई है।