logo

IndiGo Flight News: दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में यात्री की मौत

IndiGo Flight News: दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E-1736 के एक यात्री की मौत हो गई है. इससे पहले मेडिकल इमरजेंसी की वजह से फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची डायवर्ट कर दिया गया था.
 
IndiGo Flight News: दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में यात्री की मौत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एयरलाइन ने बताया है कि दुर्भाग्य से एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया. यह जानकारी एयरलाइन के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को दी है. बताया जा रहा है कि मृतक यात्री नाइजीरिया का रहने वाला था.


कराची में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि एक भारतीय एयरलाइन की एक उड़ान दिल्ली से दुबई जा रही थी, तभी उड़ान के बीच में एक यात्री की तबीयत खराब हो गई.

इंडिगो फ्लाइट के पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी थी, जिसे कराची एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने मंजूर कर लिया था.

बताया जा रहा है कि जब इंडिगो की फ्लाइट ने दिल्ली से दोहा के लिए उड़ान भरी तो नाइजीरिया के रहने वाले यात्री ने तबीयत खराब होने की शिकायत की.

इसके तुरंत बार केबिन क्रू हरकत में आया और पाइलट को इस बारे में जानकारी दी. पायलट ने तुरंत एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क किया और फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराने की इजाजत मांगी. बावजूद इसके यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी.