logo

इन रूटो पर बढ़ाई बसों की संख्या, Haryana से खाटू जी और सालासर के लिए चलाई Special Roadways बस सेवा

Haryana Update: लंबे समय से इन बसों की मांग की जा रही थी जिसके बाद अब रोडवेज प्रशासन ने यह फैसला लिया है, श्रद्धालुओं को सोनीपत से खाटू श्याम और सालासर जाने में भी आसानी होगी
 
इन रूटो पर बढ़ाई बसों की संख्या, Haryana से खाटू जी और सालासर के लिए चलाई Special Roadways बस सेवा

अब हाल ही में खबर आई है कि सोनीपत डिपो से भी मेरठ और चंडीगढ़ के लिए चलने वाली बसों की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि यात्रियों को इन शहरों तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़े.सोनीपत डिपो से खाटू श्याम व सालासर बालाजी के लिए बस सेवा शुरू की गई है।

बढ़ाई गई मेरठ और चंडीगढ़ के लिए बसों की संख्या 

हरियाणा रोडवेज विभाग ने मेरठ और चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली बसों की संख्या भी बढ़ा दी है। बताया जाता है कि दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा लोग सोनीपत से किसी काम से चंडीगढ़ जाते हैं।

Haryana News: 6 जिले सरकार के रडार पर, हरियाणा में बिजली- पानी चोरी करने वालों की नहीं है अब खैर

इस रूट के लिए 17 बसों का संचालन किया जा रहा था लेकिन इसके बावजूद बसों की कमी थी लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ा दी गई है वहीं मेरठ के लिए एक बस का संचालन किया जा रहा था लेकिन अब सोनीपत डिपो से मेरठ के लिए दो बसें संचालित की जाएंगी।

खाटू श्याम और सालासर बालाजी के लिए बस सेवा शुरू

सोनीपत से खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू की गई है जिससे यात्रियों को अब सोनीपत से खाटू श्याम तक आने-जाने में आसानी होगी और अब इस मार्ग से कोई यात्री यात्रा नहीं कर रहा था जिसके बाद इस मार्ग को बदल दिया गया. 

इन दोनों रूटों पर बस सेवा शुरू करने के निर्देश परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जारी किए। इस बीच सोनीपत डिपो से सालासर बालाजी के लिए सीधी बस सेवा भी शुरू कर दी गई है। 

Haryana Government Scheme: किसानों के लिए Good News; सरकार दे रही है नए ट्रैक्टर 50 % छूट, फटाफट करे ये काम

click here to join our whatsapp group