logo

AAP विधायक लाभ सिंह उगाेके के पिता ने किया खुदकुशी का प्रयास, लुधियाना डीएमसी में दाखिल

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक लाभ सिंह उगोके के पिता ने वीरवार काे आत्महत्या का प्रयास किया है। उन्हें लुधियाना रेफर किया गया है। विधायक लाभ सिंह उगोके के पिता दर्शन सिंह अपने गांव उगोके में ही रहते हैं और विधायक लाभ सिंह के भाई सुखचैन सिंह भी उनके साथ ही रहते हैं।
 
AAP विधायक लाभ सिंह उगाेके के पिता ने किया खुदकुशी का प्रयास, लुधियाना डीएमसी में दाखिल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update. वीरवार सुबह उगाेके के भाई सुखचैन सिंह अधिक शराब पीने की किसी बात को लेकर ज्यादा कहासुनी हो गई। इसके बाद उसके पिता दर्शन सिंह ने घर में रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया। यहां से पारिवारिक सदस्यों ने उन्हें तपा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से उन्हें डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया।

 

 

Also Read This News- Honda Activa ने गाड़े झंडे, TVS, Hero की इन टू व्हीलर्स को पछाड़ा, ग्राहकों को आ रहा सबसे ज्यादा पसंद


उगाेके के बड़े भाई नशे का शिकार

बताया जा रहा है कि वह अपने बड़े बेटे (लाभ सिंह के बड़े भाई) की नशे की आदत से परेशान चल रहे थे। उन्हें लुधियाना डीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सुबह उनका बड़े बेटे से झगड़ा भी हुआ था। डीएमसी में लाभ सिंह उगोके के पिता की हालत स्थिर बताई जा रही है। लाभ सिंह उगोके भी डीएमसी पहुंचे हैं।

AAP विधायक लाभ सिंह उगाेके के पिता ने किया खुदकुशी का प्रयास, लुधियाना डीएमसी में दाखिल

चन्नी काे हराकर चर्चा में आए थे उगाेके

उगोके पंजाब विधानसभा चुनाव में बरनाला की आरक्षित हलका भदौड़ सीट से मुख्यमंत्री रहे चरणजीत सिंह चन्नी को हराकर चर्चा में आए थे। लाभ सिंह उगोके ने सरकारी स्कूल में शिक्षा हासिल करने के साथ-साथ करीब 15 वर्ष तक झाड़ू भी लगाया था। उगाेके की मां बलदेव कौर स्कूल में ही स्वीपर के तौर पर ठेके पर कार्यरत हैं।

वहीं उग्गोके के बेहद करीबी गुरतेज सिंह ने बताया है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है ना कि उन्होंने कोई जहरीली चीज खाई है। सुबह के समय हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें वहां के निजी अस्पताल में ले जाया गया था जहां से उन्हें डीएमसी के हीरो हार्ट सेंटर में रेफर किया गया है।

Also Read This News- Hero Splendor+ के इस मॉडल को एक नए रंग के साथ किया गया लॉन्च, जानिए इसका Price और Amazing Features

यहां उनका इलाज किया जा रहा है। गुरतेज सिंह के अनुसार मीडिया में चल रही सभी खबरें गलत और बेबुनियाद है और बिना कंफर्म किए इन्हें चलाया जा रहा है।


# ludhiana-crime # Punjab AAP MLA Labh Singh Ugoke # Bhadaur School # Bhadaur News # Labh Singh father attemts suicide # Punjab Crime # पंजाब न्यूज # एमएलए लाभ सिंह उगाेके # लुधियाना डीएमसी # बरनाला न्यूज # खुदकुशी का प्रयास # Punjab news