logo

घरेलु उपायों से बनाएं नेचुरल ब्लीच से चेहरे पर लाएं निखार, सिंपल और सेफ है तरीका

How to make Bleaching Cream: गर्मी के मौसम में अगर बेहतर तरीके से स्किन केयर न किया जाए तो चेहरे का नूर कहीं गायब हो जाता है. इस निखार को लौटाने के लिए लोग पार्लर जाते हैं और ब्‍लीच कराना पसंद करते हैं.घरेलु उपायों से बनाये शानदार ब्लीचिंग क्रीम...
 
घरेलु उपायों से बनाएं नेचुरल ब्लीच से चेहरे पर लाएं निखार, सिंपल और सेफ है तरीका
घर पर तैयार ये नेचुरल ब्‍लीच स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते.
आप आसानी से इन्‍हें अपने किचन में तैयार कर सकते हैं.

How to make Bleaching Cream: गर्मी के मौसम में अगर बेहतर तरीके से स्किन केयर न किया जाए तो चेहरे का नूर कहीं गायब हो जाता है. इस निखार को लौटाने के लिए लोग पार्लर जाते हैं और ब्‍लीच कराना पसंद करते हैं. ब्‍लीच करने से स्किन पर वाइ‍टनिंग इफेक्‍ट आता है और चेहरे पर ग्‍लो भी बढ़ता है, लेकिन कई लोगों के चेहरे पर इसके बुरे प्रभाव भी देखने को मिलते हैं.

World Health Day 2023: इन फलों के को खाने के बाद नहीं पीना चाहिए पानी, होते हैं ये बड़े नुकसान

दरअसल, ब्‍लीच केमिकल से तैयार प्रोडक्‍ट है, जो सेंसिटिव स्किन या ड्राई स्किन को काफी हानि पहुंचाता है. ऐसे में अगर आप इसके बदले कुछ घरेलू नुस्‍खों की मदद लें तो आपको काफी फायदा मिल सकता है. (How to make Bleaching Cream)यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप चेहरे पर निखार लाने के लिए घर पर होममेड ब्‍लीच किस तरह बना सकते हैं और इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

घर पर इस तरह बनाएं ब्‍लीच

ओट्स का इस्‍तेमाल
नेचुरल क्लींजर ब्लीच बनाने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्‍मच ओट्स पाउडर, 1 चम्मच जैतून तेल, दही 4 बड़ा चम्मच और कुछ बूंदे नींबू की रस डालें और इसे अच्‍छी तरह फेटें. जब ये पेस्‍ट बन जाए तो इसे गर्दन चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. सूख जाने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. चेहरे की टैनिंग जाएगी और चेहरा ग्‍लो करता दिखेगा.

कच्‍चे दूध का इस्‍तेमाल
अगर आप चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहते हैं तो इसके लिए एक कटोरी में 2 से 4 चम्‍मच कच्चा दूध निकालें और इसमें दो बूंद नींबू का रस और 2 चम्‍मच शहद मिलाकर घोल बनाएं. अब कॉटन की मदद से इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरे का धो लें. आपको अंतर नजर आएगा.

मसूर दाल का इस्‍तेमाल
4 से 5 चम्‍मच मसूर दाल को रातभर पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसे पानी से निकालकर ब्‍लेंड कर दें. अब इसे टमाटर के रस या नारियल पानी के साथ मिलाकर पेस्‍ट बना लें. अब इसे चेहरे, गर्दन, हाथ पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें. अंतर नजर आएगा.

World Ovarian Cancer Day 2023:ओवेरियन कैंसर के गंभीर लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज, समय रहते हो जाएँ सावधान!

click here to join our whatsapp group