logo

Live Updates: मुंबई में दाऊद गैंग के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 5 लोग हुए गिरफ्तार

Live Updates: Police action against Dawood gang in Mumbai, 5 people arrested
 
Live Updates: Police action against Dawood gang in Mumbai, 5 people arrested

मुंबई में दाऊद गैंग के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

मुंबई में दाऊद इब्राहिम गैंग के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

 

 

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हो सकते हैं अगले चीफ जस्टिस

 

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) उदय उमेश ललित (UU Lalit) ने देश के नए सीजेआई के लिए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) के नाम की सिफारिश की है, जो दूसरे सबसे वरिष्ठ जज हैं. चीफ जस्टिस अपने उत्तराधिकारी के रूप में सबसे वरिष्ठ जज को नामित करते हैं.

 

बता दें कि सीजेआई यूयू ललित 8 नवंबर को रियायर हो रहे हैं, क्योंकि उनका कार्यकाल सिर्फ 74 दिनों का ही है. इसके बाद न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ देश के 50वें चीफ जस्टिस हो सकते हैं और वह नौ नवंबर को सीजेआई पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं.

 

 

मुलायम सिंह के आखिरी दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सैफई मेला ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, जहां उनके दर्शन के लिए भारी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं. दोपहर 3 बजे सैफई मेला ग्राउंड में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

 

पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'अमिताभ बच्चन जी को 80वें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. वह भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्मी हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध और मनोरंजन किया है. वह लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें.'


शोपियां में NIA की छापेमारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापा मारा है और एनआईए की टीम टेरर फंडिंग के मामले में कई जगहों पर तलाशी ले रही है. एनआईए ने इस साल 11 मार्च को जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के सहयोग से दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके के दरासगढ़ में सशस्त्र बलों पर हमले से जुड़े एक मामले में तलाशी ले रही है.

ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई आज

ज्ञानवापी मामले में आज वाराणसी जिला अदालत में आज पिर सुनवाई होगी, जिसमें शिवलिंग की कार्बन डेटिंग और ASI से पूरे परिसर का सर्वे कराने पर फैसला आ सकता है.

ज्ञानवापी में मुस्लिमों के प्रवेश पर बैन और इसे हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग वाली याचिका पर भी वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी. जिला अदालत को कार्बन डेटिंग पर 7 अक्टूबर को ही फैसला देना था, लेकिन कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष के मौखिक जवाब दाखिल करने के आग्रह को स्वीकार करते हुए फैसले की तारीख टाल दी थी.


पीएम मोदी आज करेंगे 'महाकाल लोक' का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (11 अक्टूबर) उज्जैन में 'महाकाल लोक' का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी महाकाल मंदिर में पूजा के बाद कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. लोकार्पण से पहले महाकाल कॉरिडोर निर्माण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासत शुरू हो गई है.

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि इसका काम मैंने शुरू करवाया था, जबकि श्रेय बीजेपी लेना चाहती है. इस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है और कहा है कि कमलनाथ घमंड न करें, जनता सब जानती है.

मुलायम सिंह से अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे ये नेता

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भारत जोड़ो यात्रा को रोककर सैफई पहुंच सकते हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे. कांग्रेस मीडिया प्रभारी जयराम रमेश भी राहुल गांधी के के साथ सैफई जा सकते है.

इसके अलावा जेडीयू महासचिव केसी त्यागी, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल, सासंद रामशंकर कठेरिया, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.


मुलायम सिंह यादव को आज सैफई में दी जाएगी आखिरी विदाई

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को आज सैफई में आखिरी विदाई दी जाएगी. अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सुबह 10 बजे से सैफई मेला ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार होगा.

click here to join our whatsapp group