logo

पुरे गाँव ने किया भारत का सर उंजा, पुरे गाँव ने किया लडकी का कन्यादान

#नरसी के भात के बाद, #मीरा की पुकार सुनी है,
 
 
पुरे गाँव ने किया भारत का सर उंजा, पुरे गाँव ने किया लडकी का कन्यादान 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसीलिए कहते हैं, गाँव राम होता है।

#नरसी के भात के बाद, #मीरा की पुकार सुनी है,
नेठराना, भादरा ( हनुमानगढ़ ) के ग्रामवासियों ने सब का मन जीत लिया व एक नई प्रेरणा, नया आदर्श प्रस्तुत कर दिया।

गाँव की बेटी मीरा हरियाणा में शादीशुदा है । मीरा के पति भी गुजर चुके हैं सिर्फ 2 बेटियां ही है, उनके ना भाई है ना पिता है, अब उसी बेटी की बेटी यानी नेठराना की भांजी की शादी में आज सैंकड़ो ग्रामीणों ने भात भरा !

मीरा के पिता श्री जोराराम बहुत पहले ही गुजर चुके हैं,मीरा भात का न्यौता देने नेठराना पहुंची और अपने स्वर्गीय भाई की छोटी सी कुटिया को तिलक निकालकर कुटिया को भात का न्योता देकर अपने ससुराल चली गई !

यह बात ग्रामवासियों के मन को छू गई फिर क्या था सबने इकट्ठे होकर निर्णय लिया कि गाँव की बेटी हमारी बेटी है, ग्रामीणों ने सैंकड़ो की संख्या में इकट्ठे होकर लगभग 7 लाख रुपए का नगद भात , अन्य बान कन्या दान कपड़े समेत लगभग 10 लाख रुपए का भात भरा है जिसकी चर्चा हर ओर है इस भात ने नरसी भात को चरितार्थ किया है
ऐसे  गाँव और ग्रामवासियों को हमारा कोटि कोटि नमन

यह भी पढ़े: शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के दोस्त के साथ संबंध बनाकर किया ये कांड