logo

Adampur Bypoll Result: आदमपुर उपचुनाव में खिला कमल, भव्य बनें आदमपुर के 17वें विधायक

Adampur Bypoll Result: आदमपुर उपचुनाव में कमल खिल गया है। भाजपा के भव्य बिश्नोई ने शानदार जीत हासिल की है। भव्य आदमपुर के 17वें विधायक हैं। भव्य बिश्नोई ने पहले राउंड से ही बढ़त बनाए रखी। 
 
भव्य बनें आदमपुर के 17वें विधायक 

Adampur Bypoll Result: आदमपुर उपचुनाव में कुल 22 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। इनमें कांग्रेस के जयप्रकाश तथा भाजपा के भव्य बिश्नोई के बीच सीधा मुकाबला था।
आदमपुर के कुल 180 मतदान केंद्रों पर 171754 मतदाताओं में से 131401 मतदाताओं ने मतदान किया था। कुल 76.51 प्रतिशत मतदान हुआ था। भव्य 15 हजार वोटों से जीते।


आदमपुर में अब तक 13 सामान्य चुनाव तथा तीन उपचुनाव हो चुके हैं। कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने के बाद चौथे उपचुनाव हुए थे। इस सीट पर चौधरी भजनलाल परिवार ने 15वीं बार चुनाव लड़ा और हर बार जीता है। अब 16वीं बार भजनलाल की तीसरी पीढ़ी विधानसभा पहुंची है।

Also Read This: Adampur ByElection Result Live: चार राउंड में भव्य बिश्नोई ने हासिल की बढ़त

 

फाइनल परिणाम


भाजपा- भव्य बिश्नोई- 67376
कांग्रेस- जयप्रकाश- 51662


इनेलो- कुरड़ाराम- 5241
आप- सतेंद्र सिंह- 3413


आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आदमपुर के वोटरों का आदेश नतमस्तक होकर स्वीकार करती है| जनता का आदेश हुआ है कि लोगों के बीच जाकर और मेहनत करें|

लोग आम आदमी पार्टी को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जानते हैं, इसलिए उपचुनाव की राजनैतिक लडाई को आम आदमी पार्टी के लिए उपयुक्त नहीं माना| लेकिन इस चुनाव से ये भी स्पष्ट हो गया कि हरियाणा में विपक्ष की जगह खाली है और बीजेपी को हरा पाना कांग्रेस और भूपेंद्र हुड्डा के बस की बात नहीं है| इसलिए आम आदमी पार्टी अब 2024 में व्यवस्था परिवर्तन और सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर लोगों के बीच जाएगी|  


कांंग्रेस प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला, भव्य बिश्नोई के समर्थकों पर लगाया आरोप


उपचुनाव की 11वें राउंड की मतगणना के दौरान ही कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश मतगणना केंद्र छोड़कर चले गए। उधर मतगणना केंद्र के बाहर जयप्रकाश की गाड़ी पर बोतलें फेंकी गईं और उनके खिलाफ नारेबाजी की गई। जयप्रकाश ने आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के समर्थकों ने ही उनकी गाड़ी पर हमला किया है।

मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश ने कहा कि ये जीत बीजेपी की है न कि भव्य बिशनोई की। उन्होंने कहा कि वे 2024 का चुनाव भी आदमपुर से लड़ेंगे।

 

नोटा 11 प्रत्याशियों से आगे


मतगणना के परिणाम अनुसार 236 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है। कुल 22 प्रत्याशियों में से 11 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले हैं। इनमें 7 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्हें 100 वोट भी नहीं मिले।
 

click here to join our whatsapp group