Kabul Bomb Blast: काबुल में जोरदार धमाका, 6 लोगों की मौत और 20 घायल
Kabul Bomb Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के पास आज सोमवार को एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें, जानकारी मिलने तक, 6 लोगों की जान चली गई और 20 लोग घायल हैं. अभी तक सरकार द्वारा इस धमाके पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
आज दोपहर में एक एनजीओ ने बम ब्लास्ट की खबर दी.
एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक सोमवार को डाउनटाउन में दाउदजई ट्रेड सेंटर के पास ये धमाका हुआ.
इससे पहले भी अफगानिस्तान में कई बड़े बम धमाके हो चुके हैं. हालांकि, तालिबान सरकार ने अभी तक किसी भी रिपोर्ट या कोई टिप्पणी देने से इनकार कर दिया है. वहीं, खामा प्रेस (Khaama Press) ने तालिबान सरकार को कोट करते हुए बताया कि विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों ने बिल्डिंग को छोड़ दिया है.
बताया जा रहा है कि ये धमाका आत्मघाती हमला था. मालूम हो कि जनवरी महीने में भी ऐसा ही एक विस्फोट हुआ था जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
Woke up to the news of a blast in Kabul in front of the Ministry of Foreign Affairs. The attack has taken the lives of innocent civilians and has caused destruction. This is inhumane and barbaric. 1/2#Kabul #Afghanistan #BalochistanIsPakistan #SupremeCourt #nuclear #Karachi pic.twitter.com/QmCwDELyu6
— Imtiaz Jalali (@imtiazjalali90) March 27, 2023
बम ब्लास्ट की खबर देने वाला इटेलियन एनजीओ इमरजेंसी के स्टेफानो सोजा ने सोमवार को बताया, ‘हमें ब्लास्ट में घायल कुछ लोग मिले हैं.’ वही उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार बम धमाके में एक छोटा बच्चा भी घायल हो गया है. सोजा ने बताया कि ये धमाका काबुल में विदेश मंत्रालय के पास हुआ है.
रिपोर्टों में कहा गया है कि विस्फोट मंत्रालय की ओर जाने वाली सड़क पर एक जांच चौकी के पास हुआ था.
घटना के बाद मौके पर कई एंबुलेंस पहुंचीं. घायलों को वजीर अकबर खान अस्पताल ले जाया जा रहा है.
हाल के दिनों में तालिबान सुरक्षा बलों ने आईएस-के उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई की है, एक समूह जिसने अतीत में कथित तौर पर इस तरह के हमले किए हैं.