logo

HARYANA NEWS: फरीदाबाद में ब्रांडेड शराब की बोतलों में मिल रहा है ये , आज ही हो जाएँ सावधान

अगर आप भी महंगी और ब्रांडेड शराब पीने के शौकीन हैं तो हो जाइए सावधान . अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो इसके बारे में जानकर आपको शायद झटका लग सकता है. जी हां फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच और एक्साइज टीम ने एक शराब के ठेके पर छापा मारा. जानिए किस चीज़ की करते हैं मिलावट ?
 
haryana news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फरीदाबाद: अगर आप भी महंगी और ब्रांडेड शराब पीने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए. अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो इसके बारे में जानकर आपको शायद झटका लग सकता है. जी हां फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच और एक्साइज टीम ने एक शराब के ठेके पर छापा मारा. जहां सस्ते दाम की शराब को ब्रांडेड शराब की बोतलों में भरकर बेचने की सूचना मिली. छापेमारी में भारी मात्रा में असली बोतल में सस्ती शराब पकड़ी गई. 

बता दें कि इस फ्रॉड को करके मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था. इन ब्रांड्स की अगर हम बात करें तो ब्लैक लेबल, जैक डेनियल , टकीला ब्रेनको, ग्रांड पीपल वुड, ब्लू लेबल और गोल्ड लेबल जैसी ब्रांडेड शराब की बोतलों में सस्ते दामों की शराब को भरकर बेचा जा रहा था. क्राइम ब्रांच ने सूचना के आधार पर एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ मिलकर छापेमारी की है. दोनों टीमों मिलकर आगे कार्रवाई में जुटी है.

इस तरह के अवैध काम को अंजाम देकर लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा था. क्राइम ब्रांच इंचार्ज संदीप ने बताया कि एनआईटी इलाके में बीते कल उन्होंने नकली शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी की थी, लेकिन वहां पर जब छापेमारी की गई तो उन्हें मौके से ब्लू लेबल, गोल्ड लेबल जैसी शराब बरामद हुई. जिसमें सस्ते दाम की शराब को भरकर उन्हें ब्रांडेड शराब के दामों पर ही बेचा जा रहा था.

इसी कड़ी में जब आगे की कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर आज शराब के ठेके पर छापेमारी की गई है. जहां से ब्लू लेबल की 65, जैक डेनियल की 24, टकीला ब्रेनको की 12 और ग्रैंड पीपल वुड की 107 बोतल बरामद की गई है. जिसमें सस्ते दाम की शराब भरकर उन्हें ब्रांडेड शराब के रूप में ही बेचा जा रहा था. फिलहाल एक्साइज डिपार्टमेंट और पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा.