logo

Haryana News: गुरुग्राम में IAS धर्मेंद्र सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1.10 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का बड़ा मामला, जानिए

IAS अधिकारी धर्मेंद्र सिंह फरीदाबाद नगर निगम में एडिशनल कमिश्नर रहे हैं. एसआईटी टीम ने गुरुग्राम स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया. जानिए पूरा मामला 

 
Haryana News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 Haryana Update: हरियाणा सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करते हुए एक आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी टेंडर देने की एवज में दिल्ली के रहने वाले ललित मित्तल से एक करोड़ 10 लाख रुपए रिश्वत ली थी. जब ठेकेदार का काम नहीं हुआ तो उसने पैसे वापसी की मांग की और इसके बाद अधिकारी ने पैसे वापस देने से मना कर दिया.

बाद में फरीदाबाद थाना कोतवाली में शिकायत दी गई. फरीदाबाद पुलिस ने मामले की जांच की और फिर को जुटाने के बाद आईएस धर्मेंद्र सिंह को उनके निवास स्थान गुरुग्राम से देर रात गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

HKRN New Job: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में एक बार फिर खुले पोर्टल, इन स्पेशल पर होगी भर्ती, जल्दी देखे डिटेल्स

कौन हैं ये अधिकारी

IAS अधिकारी धर्मेंद्र सिंह फरीदाबाद नगर निगम में एडिशनल कमिश्नर रहे हैं. एसआईटी टीम ने गुरुग्राम स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया. धर्मेन्द्र सिंह सोनीपत नगर निगम कमिश्नर के साथ हरियाणा भवन के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर पद पर भी रहे हैं.

SBI बैंक ने बेटियों को दी बड़ी सौगात, Sukanya Samriddhi Yojana के तहत दे रहा है लाखों रूपये

नई दिल्ली निवासी मैसर्स हरचंद दास गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ललित मित्तल ने जून 2022 में फरीदाबाद कोतवाली थाना में 1.11 करोड़ रुपए हड़पने की FIR दर्ज कराई थी. ललित मित्तल को किसी तरह का ठेका नहीं मिला तो उसने शिकायत दर्ज करवाई.