logo

Haryana News: 29 मई को डिपो व सब डिपो पर हरियाणा रोडवेज के बसों के रहेंगे चक्के जाम! जानिए लेटेस्ट अपडेट

Haryana News: सांझा मोर्चा नेता सुभाष ढिल्लों ने बताया कि हाल ही में हिसार डिपो में हुई सांझा मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक में किए गए ऐलान के तहत आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। मोर्चा नेताओं ने विभाग में लागू की गई तबादला नीति पर रोष जताया।

 
 Haryana news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने सरकार द्वारा विभाग में लागू की गई कर्मचारियों की तबादला नीति पर रोष जताया है। इसके खिलाफ मोर्चा ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है ,

वहीं हिसार डिपो महाप्रबंधक पर भी कर्मचारियों को आंदोलन के लिए उकसाने व उनके जरूरी कार्य न करने के आरोप लगाए हैं। महाप्रबंधक के रवैये व कर्मचारियों के जरूरी काम न होने के विरोध स्वरूप सांझा मोर्चा की ओर से DC को शिकायत भी दी जाएगी।

HSCC CET Group-C Mains Exam: हरियाणा सीईटी ग्रुप-C भर्ती परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां देखिए पूरी डिटेल

सांझा मोर्चा नेता सुभाष ढिल्लों ने बताया कि हाल ही में हिसार डिपो में हुई सांझा मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक में किए गए ऐलान के तहत आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। मोर्चा नेताओं ने विभाग में लागू की गई तबादला नीति पर रोष जताया। उन्होंने बताया कि इस तबादला नीति में वे कर्मचारी भी दूसरे डिपुओं में स्थानांतरित कर दिए गए जिन्होंने किसी भी प्रकार इस ट्रांसफर ड्राइव में हिस्सा नहीं लिया था।

हरियाणा के नांगल सिरोही वासियो को ताऊ CM खट्टर ने दी बड़ी सौगात, नौकरियों का खोला पूरा पिटारा

29 मई को डिपो पर करेंगे प्रदर्शन
इसके अलावा कर्मचारियों को उनके मनपसंद डिपो की बजाय दूरदराज डिपो में स्थानांतरित कर दिया गया, जिसके विरोध में प्रदेशभर में 29 मई को डिपो व सब डिपो स्तर पर दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री के साथ सांझा मोर्चा की बैठक में सहमत हुई मांगों को लागू न किए जाने के विरोध स्वरूप आंदोलन की घोषणा की गई है। इसके तहत 11 जून को फरीदाबाद में परिवहन मंत्री के आवास का घेराव और 26 जून को एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी।

कर्मचारी नेता सूरजमल पाबड़ा ने कहा कि 29 मई को हिसार डिपो सांझा मोर्चा की तरफ से उपायुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा। यदि इसके बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ तो महाप्रबंधक का घेराव किया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व डिपो प्रशासन की होगी