logo

Haryana Elders Bus Pass: हरियाणा मे बुजुर्गों को किराये मे छूट पाने के लिए भरना होगा ये फॉर्म, यहाँ से देखे पूरी डिटेल्स

हरियाणा सरकार समय- समय पर बुजुर्गों की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले ले रही है. वही बुजुर्गों को यातायात सुविधा देने के लिए हरियाणा Roadways में आधा किराया माफ किया हुआ है.Haryana Elders Bus Pass के लिए पढिये पूरी खबर....
 
Haryana Elders Bus Pass: हरियाणा मे बुजुर्गों को किराये मे छूट पाने के लिए भरना होगा ये फॉर्म, यहाँ से देखे पूरी डिटेल्स      

हरियाणा सरकार समय- समय पर बुजुर्गों की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले ले रही है. बुजुर्गों की आर्थिक सहायता के लिए सरकार ने Pension योजना चलाई हुई है. वही बुजुर्गों को यातायात सुविधा देने के लिए हरियाणा Roadways में आधा किराया माफ किया हुआ है. वार्षिक बजट 2023- 24 में 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का आधा किराया माफ करने के आदेश दिए गए है परंतु इसके लिए कोई नियम व शर्त का कोई बखान नहीं किया है. जिस वजह से प्रतिदिन परिचालकों और यात्रियों के बीच खींचातानी लगी रहती है.

परिचालक वसूल रहे पूरा किराया 
बुजुर्ग नागरिक रोडवेज बसों में आधा किराया माफ करवाने के लिए आधार कार्ड और अन्य आईडी का प्रयोग कर रहे हैं. वही परिचालक इन आईडी को ना मानकर बुजुर्गों से पूरा किराया वसूल कर रहे है. Roadways की इस Scheme का लाभ लेने के लिए कुछ लोगों को पहले विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद Roadways की तरफ से एक पास जारी किया जाएगा. इस पास को दिखाने के बाद बुजुर्ग आधे किराये में छूट ले सकते है. बिना Bus पास के अन्य कोई भी आईडी मान्य नहीं होंगी.

यह भी पढ़े: BSEB New Update: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, यहाँ चेक करे पूरी शेड्यूल

पास दिखाकर ले सकते है किराये में छूट 
Bus पास दिखाकर ही बुजुर्ग किराये में 50 फीसदी तक की छूट ले सकते है. Senior सिटीजन घर बैठे Phone से भी बस पास के लिए अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने के लिए रोडवेज की आधिकारिक वेबसाइट www.ebooking.hrtrns.gov.in पर जाना होगा. पास के लिए अप्लाई करने के बाद आपके द्वारा दी गई डिटेल्स Verify की जाएगी. उसके बाद ही आपका पास जारी किया जाएगा. आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

आवेदन प्रक्रिया 
पास के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले रोडवेज की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद यहां पर एक अकाउंट बनाना होगा जिसमें नाम, DOB, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर भरना होगा. अकाउंट बनाने के बाद आपको बस पास के ऑप्शन पर जाना होगा जिसमें सीनियर सिटीजन बस पास का Option चुनना होगा. फिर इसमें आपको PPP नंबर भरना होगा इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा. OTP भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा. फिर आपका आवेदन वेरिफाई किया जाएगा सब कुछ सही पाए जाने पर आपका पास जारी किया जाएगा. 1 April 2023 से यह Scheme लागू हो चुकी है.

यह भी पढ़े: MP Board Result 2023: एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

यह भी पढ़े: SBI New Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक में बंपर भर्ती, ₹41,000 तक मिलेगी सैलरी
 

click here to join our whatsapp group