logo

Haryana Breaking News : बाथरूम में खेलते हुए 14 माह की बच्ची बाल्टी में डूबी, माता पिता नहीं थे घर

घर में मासूम अपनी दो बड़ी बहनों के साथ घर पर मौजूद थी तो वह बाथरूम में चली गई और पानी से भरी बाल्टी में गिर गई. पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान गांव भैणी भैरव निवासी 14 माह की परी के रूप में हुई है.

 
Haryana Breaking News : बाथरूम में खेलते हुए 14 माह की बच्ची बाल्टी में डूबी, माता पिता नहीं थे घर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update, Rohtak : हरियाणा के रोहतक(Rohtak) के गांव भैणी भैरव में एक 14 माह की बच्ची पानी की बाल्टी में उस समय डूब गई जब मासूम के पिता महम काम पर गए हुए थे; मां घर से बाहर गई थी.

घर में मासूम अपनी दो बड़ी बहनों के साथ घर पर मौजूद थी तो वह बाथरूम में चली गई और पानी से भरी बाल्टी में गिर गई. पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान गांव भैणी भैरव निवासी 14 माह की परी के रूप में हुई है.

Viral News: पुलिस अफसर ने सहकर्मी के साथ व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें, देख कर उड़ जाएंगे होश

"बाथरूम में घुटनों के बल चलकर गई"("In the bathroom she Walked on her knees")

 
शाम को परी घुटनों के बल चलते हुए उनके बाथरूम में चली गई. पीछे से उसकी तीनों बेटियां घर पर ही थी. वहीं सबसे छोटी बेटी 14 माह की परी अभी ठीक से खड़ी होकर नहीं चल पाती, लेकिन घुटनों के बल चलती है. जहां बाथरूम में पहले से ही करीब 20 लीटर वाली बाल्टी पानी की भरी हुई थी.


"परी सिर के बल पानी में गिरी थी"("Pari fell headlong into the water")


सौरभ ने कहा कि अनुमान यह है कि परी उस पानी की बाल्टी में हाथ मारकर खेलने लगी. इसी दौरान वह सिर के बल पानी की बाल्टी में गिर गई. सिर के बल गिरने के कारण वह संभल भी नहीं पाई. जब परिवार वाले घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि परी पानी की बाल्टी में गिरी हुई है. जिस पर परी को पानी की बाल्टी से बाहर निकाला गया.


"काम की वजह से बाहर जाना पड़ा"


गांव भैणी भैरव निवासी सौरभ महम में गाड़ियों पर डेंटिंग पेंटिंग का काम करता है. उसने बताया कि उसको तीन बेटियां हैं. शनिवार को वह काम पर गया हुआ था. इसी दौरान उसकी तीनों बेटियां और उसकी पत्नी घर पर मौजूद थी.

शनिवार शाम को किसी काम के चलते उसकी पत्नी को घर से बाहर जाना पड़ गया.

"चिकित्सकों ने महम अस्पताल में मृत घोषित किया"("Doctors declared dead at Meham Hospital")


परी को पानी से निकालकर महम के अस्पताल(Meham Hospital) में लेकर आए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
महम थाना के जांच अधिकारी ASI राजेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. प्राथमिक जांच में सामने आया कि पानी की बाल्टी में गिरने से यह हादसा हुआ है. जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.