logo

Google App Ban: Government closed many Google apps, देखिए ये है Apps

सरकार ने कई एंड्राइड ऐप्स को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है इसमें कई एप्स ऐसे हैं जो यूजर्स के लिए काफी ज्यादा खतना साबित हुई है इसमें 36 ऐप को प्ले स्टोर से बाहर किया गया है ताकि किसी को भी नुकसान ना पहुंचे
 
Government closed many Google apps

Google App Ban: अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स है तो यह खबर आपके लिए बड़ी खबर है क्योंकि सरकार ने कुछ एप्स को बंद करने का फैसला किया है आइए जानते हैं l 

मैकेफी (McAfee) की रिसर्च टीम ने इन ऐप्स को लेकर कहा कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह बड़ा खतरा है। ये ऐप्स फोन में मौजूद डेटा के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे।

गूगल ने मैकेफी की रिपोर्ट को गंभीरता से लिया। कि इसकी टीम ने एक सॉफ्टवेयर लाइब्रेरी की खोज की है। जिसका नाम Goldoson है। इस मामले में कंपनी का कहना है कि यह फोन पर इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन की लिस्ट और आसपास के GPS जगहों समेत Wifi और ब्लूटूथ डिवाइस की जानकारी की हिस्ट्री जुटा सकती है।

इसके अलावा ये ऐप्स लाइब्रेरी यूज़र्स की परमिशन के बिना पेज पर विज्ञापनों पर क्लिक करके फ्रॉड कर सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस कंपनी ने कुल 60 ऐप्स के बारे में का पता लगाया है।

इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और वन स्टोर से 10 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। फिलहाल गूगल ने इन फर्जी ऐप्स पर एक्शन लेते हुए 60 में से 36 ऐप्स को फौरन बैन लगा दिया है l और बाकी को अपडेट कर दिया गया है।

Also Read This News : Invest in this wonderful scheme of Post Office, सिर्फ 3 महीने में डबल होगा पैसा

बैन किए गए कई ऐप प्ले स्टोर पर दिखाई नहीं दे रहे हैं। पर्सनल लोन देने वाले ऐप्स पर Google का शिकंजा, पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव, 31 मई से लागू होंगी l

ये शर्तें ये हैं वो फर्जी ऐप्स अगर उन फर्जी ऐप्स की बात करें तो उनमें snake ball lover, GOM Player, Money manager, Money manager Expense and Budget, Compass 9: Smart Compass, UBhind: Mobile Tracker Manager, Infinity Solitaire, Swipe Brick Breaker 2, Infinite Slice जैसे ऐप्स शामिल हैं। फिलहाल ये सारे ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से हटा दिए गए हैं।

Also Read This News : Sarkari Naukri 2023: इस राज्य में निकलीं 13000 से ज्यादा सरकारी नौकरी, बिना पेपर होगा सेलेक्शन

लेकिन जिन यूजर्स के पास पहले से ये सारे ऐप्स इंस्टॉल हैं, उन्हे यह सलाह दी जा रही है कि या तो वे इन ऐप्स के लेटेस्ट वर्ज़न को अपडेट करें नहीं तो फोन से रिमूव कर दें।
 

click here to join our whatsapp group