logo

BARWALA: छात्रा की टायर तले कुचले जाने से मौत

मनीषा हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्र की टायर तले कुचले जाने से हुई मौत 
 
BARWALA: छात्रा की टायर तले कुचले जाने से मौत 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शहर के पुराना बस स्टैंड पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें वार्ड 19 की छात्रा मनीषा की मौत हो गई। मनीषा हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। रोजाना की तरह हिसार जाने के लिए बस में चढ़ी थी। मृतका के पिता खरकड़ा में सरकारी टीचर है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व पोस्टमार्टम करवा शव स्वजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़े: आखिरी बार होगा 50 ओवर का वनडे वर्ल्ड कप, क्या आने वाला है क्रिकेट का नया फॉर्मेट

पुलिस ने मृतका के ताऊ के बेटे वार्ड एक निवासी किरण कुमार के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मनीषा रोजाना की तरह सुबह नौ बजे के हिसार जाने के लिए बस अड्डे पर पहुंची व हरियाणा रोडवेज की टोहाना-हिसार रूट की बस में सवार हो गई। बस में भीड़ होने के कारण मनीषा बस की अगली खिड़की में सवार हुई।

जैसे ही बस चली तो बस चालक ने बस को दौड़ाने का प्रयास किया। बस कुछ आगे पहुंची तो बस की गति के चलते मनीषा को जोर से झटका लगा। इससे वह नीचे गिर गई तथा बस के पिछले टायर के नीचे आने से कुचली गई। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शहर के नागरिक इस हादसे का कारण अतिक्रमण को मानते हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण अतिक्रमणकारियों के हौंसले काफी बुलंद हैं।

यह भी पढ़े: 12वी के छात्र अरुण की बोहर गाँव में की हत्या

एक तो सड़क पर निर्माण कार्य के चलते वैसे ही रास्ता तंग है दूसरे दुकानों के आगे बाहर रखा सामान, उसके आगे खड़ी फल सब्जी की रेहड़ियां तथा उसके पश्चात खरीदारी करने वालों के वाहन खड़े हो जाते हैं। सब्जी मंडी के दुकानदार भी अपना गला सड़ा फल सब्जी सड़क किनारे डाल देते हैं वह भी रोजाना होने वाले हादसों को जन्म देता है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं करता।