logo

Crorepati Formula: 500 रुपये की रोज सेविंग आपको बना देगी करोड़ो का मालिक! जानिए Mutual Fund का फॉर्मूला

Mutual Fund Tips: हम आपको बता दे की एक एसा Crorepati Formula हमारे हाथ लगा है जो हम आपको बताना चाहते है आप रोज 500 रुपए के निवेश से करोड़पति बन सकते है, और यह कोई मजाक नहीं है , आईये बताते है..
 
Crorepati Formula: 500 रुपये की रोज सेविंग आपको बना देगी करोड़ो का मालिक! जानिए Mutual Fund का फॉर्मूला
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: आज के जमाने में कौन करोड़पति नहीं बनना चाहता है. लेकिन सैलरी आने के साथ ही हमारे सारे पैसे खर्च हो जाते हैं. फिर महीने के आखिर तक मुश्किल से ही हमारे पास कुछ बच पाता है. ऐसे में करोड़पति कोई कैसे बन पाएगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि आप बिना ज्यादा मेहनत किए बहुत ही आसानी से करोड़पति बन जाएंगे.(Crorepati Formula) हर महीने की मामूली सी बचत से आप करोड़ों के मालिक हो जायेंगे. Haryanaupdate.com आज आपको इस स्कीम की पूरी जानकारी देगा,आईये जानते हैं कैसे…

Crorepati Formula: 15 साल में करोड़ों रुपये के मालिक

जहां आप हर महीने 500 रुपये छुटपुट खर्चों जैसे चाय, सुट्टा और समोसा में उड़ा देते हैं.(Crorepati Formula) उन्हीं 500 रुपये को बचाकर आप करोड़ों का फंड जमा कर सकते हैं वो भी बहुत ही कम समय में. आप 500 रुपये रोजाना बचाकर 15 साल में करोड़ों रुपये के मालिक बन जाएंगे. इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा. आईये बताते हैं कैसे।

Haryana Jobs: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए आई गुड न्यूज़! सक्षम योजना के तहत मिलेगी नौकरी, जारी हुए ज्वाइनिंग लेटर के आदेश

Crorepati Formula: SIP का रूल ऑफ़ 15

आप म्यूचुअल फंड की SIP में रोजाना 500 रुपये निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आपको SIP का रूल ऑफ़ 15 समझना जरूरी है. SIP के रूल ऑफ़ 15 के जरिये आप रोजाना 500 रुपये के हिसाब से हर महीने 15 हजार रुपये 15 साल के निवेश कर सकते हैं. अब इसपर आपको 15 फीसदी अगर ब्याज मिलता है तो ये फंड आपका मैच्योरिटी के बाद करोड़ों का हो जायेगा.

Crorepati Formula: 15 साल के लिए म्यूचुअल फंड

मान लीजिये रवि नाम के शख्स ने 15 साल के लिए म्यूचुअल फंड की SIP में रोजाना 500 रुपये यानि महीने में 15000 रुपये निवेश किए. (Crorepati Formula)अब रवि को इसपर हर साल 15 फीसदी ब्याज मिल रहा है. तो 15 साल यानि मैक्योरिटी के बाद के अमाउंट करोड़ों का कार्पस फंड बना सकता है.

अब अगर रवि ने हर महीने SIP में 15000 रुपये डाले तो साल में ये रकम 180000 हो जाएगी और 15 साल बाद आपकी निवेश की रकम 27 लाख हो जाएगी. इसपर जो बाकि 73 लाख की कमाई ब्याज से होगी. बता दें, SIP में आपके ब्याज की गणना कम्पाउंडिंग के आधार पर होती है.

Haryana News: हरियाणा कैबिनेट बैठक में BC-A आरक्षण को मिली मंजूरी! CM मनोहर लाल खट्टर ने लोगो को दी बड़ी सौगात