logo

Covid-19: कोरोना वायरस के आए 467 सक्रिय नये मामले

देश में सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी है तथा पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 467 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इस बीमारी से चार मरीजों की जान गयी।
 
Covid-19: कोरोना वायरस के आए 467 सक्रिय नये मामले
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश में सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी है तथा पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 467 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इस बीमारी से चार मरीजों की जान गयी।

इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 7,673 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,65,21,180 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

यह भी पढ़े: AC SENSOR: गर्मियों में सोएगे आराम की नींद, नही होगी अब बिल की टेंशन

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,98,118 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 662 बढ़कर 4,41,60,279 पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़े: Oppo Find N2 Flip को खरीदने के दीवाने हुए लोग, एक झटके में सोल्ड आउट

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 125 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, गुजरात में 106, दिल्ली में 61, केरल में 52, तमिलनाडु में 39, हिमाचल प्रदेश में 25, राजस्थान में 20, गोवा में 16, हरियाणा में 14, उत्तराखंड में नौ, कर्नाटक में आठ, आन्ध्र प्रदेश और ओडिशा में पांच-पांच, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और झारखंड में चार-चार, बिहार, चंडीगढ़ और पंजाब में दो-दो, मेघालय, सिक्किम और उत्तर प्रदेश में क्रमशः एक-एक मामला बढ़ा है। वहीं चंडीगढ़, दिल्ली गुजरात और महाराष्ट्र में क्रमशः एक-एक मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गयी है।