logo

Bihar News: पति ने रचाई किन्नर संग शादी, पत्नी ने निगला जहर

यह घटना बिहार प्रदेश के आरा की है। यहाँ एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सूचना मिली है की पति ने पत्नी के होते हुए भी दूसरी शादी कर ली और शादी एक किन्नर के साथ की है। देखिये पूरा मामला। 

 
पति ने रचाई किन्नर संग शादी, पत्नी ने निगला जहर 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: राज्य बिहार के आरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहाँ पति के किन्नर से शादी करने से नाराज पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जब पत्नी की हालत गंभीर होने लगी तो पति ने तुरंत ही उसे इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल  में एड्मिट करवाया.

जहां फिलहाल डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं। मामला शाहपुर थाना के कनैली गांव से सामने आया है. खुदखुशी का प्रयास करने वाली महिला की उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है व उसके पेट में 5 महीने का बच्चा भी पल रहा था। 


अस्पताल में इलाज पत्नी जिसका नाम रानी देवी हैं बताया की 2020 में हम दोनों की शादी हुई थी। पति के बारे में बताया की वे पटना में बस चलते थे.

कुछ दिनों में उन्होने पटना में ही किसी किन्नर से शादी रचा ली। उसके बाद वो घर पर भी कम आते व खर्चा भी कभी कभी देते थे। 

आगे उन्होने बताया की 2 दिन पहले उसके पति गहर आए तो मारपीट करने लगे बोले तुम कहीं जाओ मुझे कोई परवाह नहीं।

मारना है तो मरो। जब मेनें गुस्से में कहा की जहर ला दो हम खाते हैं तो उन्होने जहर भी ला दिया और मेनें वो खा लिया। 

पति ने किन्नर से शादी की वजह बताते हुए कहा की केई साल पहले मेरा एक्सिडेंट हुआ था। तब एक किन्नर ने मेरा इलाज करवाया था। किन्नर ने कहा की मेरे पास बहुत पैसा है पर कोई अपना नहीं। इसलिए मेनें शादी आकर ली।