Whatsapp Scam: राम मंदिर को लेकर व्हाट्सप्प पर हो रहा है स्केम
Whatsapp Scam News:आज कल व्हाट्सप्प पर लोग राम मंदिर को लेकर स्केम कर रहे है। जल्दी जाने क्या है ये स्केम और इस से कैसे बचे।
Haryana Update, Whatsapp Scam Related To Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। सोशल मीडिया पर भी हर तरफ अयोध्या के राम मंदिर की रील्स और पोस्ट चल रही हैं। सभी राम भक्त अयोध्या में रामलला के दर्शन करने को उत्सुक हैं।
सभी राम भक्त अयोध्या जाकर राम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ फ्रॉड लोग राम मंदिर के नाम पर लोगों से ठगी कर रहेक हैं। इन दिनों WhatsApp पर राम मंदिर के नाम पर स्कैम चल रहा है। ऐसे में आप भी सावधान हो जाएं। अगर आपके पास भी राम मंदिर के नाम पर व्हाट्सऐप पर कोई मैसेज आए तो सतर्क हो जाएं। ऐसा ना हो कि कहीं आप फ्रॉड लोगों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठे।
इन तीन मैसेज से रहें सावधान
दरअसल, WhatsApp पर लोगों को अनजान नंबर से राम लला के VIP दर्शन कराने के लिए मैसेज आ रहे हैं। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन होना है। ऐसे में ठगी करने वाले इसी दिन लोगों को VIP दर्शन करने का झांसा दे रहे हैं। व्हॉट्सऐप पर लोगों को तीन मैसेज आ रहे हैं। पहले मैसेज में रामजन्मभूमी गृहसंपर्क अभियान.APK लिखा दिख रहा है। लेकिन सावधान यह कोई मैसेज नहीं बल्कि APK फाइल है, भूल से भी इस फाइल पर क्लिक करने की भूल न करें।
आपको मिलेगा VIP दर्शन का झांसा
दूसरे मैसेज में लिखा होता है कि Install रामजन्मभूमी गृहसंपर्क अभियान to get VIP Access. इसके अलावा तीसरे मैसेज में लिखा होगा कि बधाई हो, आप लकी है आपको 22 जनवरी के लिए राम मंदिर में दर्शन के लिए वीआईपी एक्सेस मिलता है। कुल मिलाकर ठगी करने वाली इस तरह के मैसेज लोगों को भेज Scam कर रहे हैं।
आपके फ़ोन में हो सकती है ये गड़बड़
लेकिन आप उन लिंक पर क्लिक करने की गलती ना करें। क्योकि यह एक एपीके फाइल है और अगर आप एपीके फाइल पर गलती से भी क्लिक कर देते हैं तो आपका फोन हैक हो सकता है। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। लाखों लोगों के साथ ये स्कैम हो रहा है, ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है।
इस से कैसे बचे
1.अगर आपको भी अगर ऐसा कोई भी मैसेज आता है तो आप लोगों को सबसे पहले तो मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक करने की गलती नहीं करनी है।
2.ऐसे किसी भी मैसेज को आगे किसी को भी फॉरवर्ड नहीं करना है।
3.अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर आए ऐसे किसी भी मैसेज को तुरंत रिपोर्ट कर ब्लॉक कर दें। रिपोर्ट करने के लिए आपको चैटबॉक्स में ऊपर की तरफ राइट साइड में थ्री डॉट मैन्यू पर टैप करना है, इसके बाद आपको More ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां आपको रिपोर्ट ऑप्शन नजर आ जाएगा।
WhatsApp Scams Avoid Tips: आप भी रहें सावधान, जल्दी करें ये काम, नहीं होंगे WhatsApp Scams