logo

हरियाणा के इस शहर में हुआ एक दिल हिला देने वाला हादसा! एक-दो दिन के बच्चे की हुई मौत, क्या हॉस्पिटल बना फिर एक बच्चे की मौत का कारण

हरियाणा के जींद शहर में एक दो दिन  के बच्चे की मौत हो गई है।जानिए पूरी अपडेट...
 
हरियाणा के इस शहर में हुआ एक दिल हिला देने वाला हादसा! एक-दो दिन के बच्चे की हुई मौत, क्या हॉस्पिटल बना फिर एक बच्चे की मौत का कारण 

हरियाणा के जींद शहर में एक दो दिन  के बच्चे की मौत हो गई है। मृतक बच्चे के पिता ने सिविल अस्पताल स्टाफ पर आरोप लगया है उन्होंने कहा की  सिविल अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से उसके बच्चे की मौत हुई है। 

लेकिन अस्पताल प्रबंधन का कहना है की बच्चे की सांस की नाली में दूध फास गया था इसलिए उसकी मौत हुई है.

लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि ऐसा नहीं हुआ है। बच्चे की सुबह नर्स ने मालिश की थी मालिश करने के बाद वो होश में ही नही आया.

मई की इस तारीख को हुआ था जन्म

जींद के भिवानी रोड पर रहने वाले अजय की एक लौती पत्नी ने 1 मई को बेटे को जन्म दिया था। मां और बेटा दोनों अस्पताल में ही एडमिट थे। 

अजय का कहना है कि मंगलवार की रात को उसके बेटे की तबीयत अचानक से ख़राब हो गई और मुंह पीला पड़ने लगा तो उसकी मां ने उसे बताया । 

उसने अस्पताल में डॉक्टर तलाशे लेकिन कोई भी डॉक्टर नहीं मिले तो उसने वहां पर जो मौजूद स्टाफ नर्स थी उसको अपने बच्चे की हालत के बारे में बताया।

नर्स ने बच्चे की मालिश की थी

बच्चे के पिता ने बताया कि स्टाफ नर्स ने बच्चे की मालिश की थी।मालिश करने के थोड़ी देर रोने के बाद बच्चा आराम से सो गया।जब हमने बच्चे को सुबह 6 बजे चेक किया तो बच्चा नही उठा. जब हमने बच्चे को डॉक्टर्स को दिखाया तो उन्होंने कहा की बच्चा मर चूका है..

अजय ने आरोप लगाया कि सिविल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से ही बच्चे की मौत हुई है।

केस दर्ज कराएंगे

परिजनों ने कहा है कि बच्चे का पोस्टमॉर्टम करवायेगे और साथ ही FIR भी दर्ज करवायेगे। अजय ने बताया कि उसने डॉक्टरों से मौत का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि सांस की नाली में दूध चले जाने से बच्चे की मौत हुई है, लेकिन उसके बच्चे ने पूरे दिन से दूध ही नहीं पीया था।

click here to join our whatsapp group