logo

Sidhu Moosewala Murder - नीरज बवाना गैंग का ऐलान, 2 दिन में लेंगे भाई मूसेवाला की हत्या का बदला

Sidhu Moosewala Murder - Neeraj Bawana gang announced, brother will take revenge for Moosewala's murder in 2 days
 
Sidhu Moosewala Murder - Neeraj Bawana gang announced, brother will take revenge for Moosewala's murder in 2 days
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद एक बार फिर पंजाब में गैंगवार शुरू होने की आशंका जताई जा रही है. विक्की डोंगर और दविंदर बंबीहा गैंग के बाद नीरज बवाना गैंग भी खुलकर मैदान में आ गया है.

 

 

Also Read This News-Driving license: ड्राइविंग लाइसेंस की नो टेंशन, व्हाट्सएप पर करें सिर्फ एक मैसेज

कथित तौर पर नीरज बवाना गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए खुली धमकी देते हुए कहा कि वो दो दिन के अंदर मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे.

Sidhu Moosewala Murder - Neeraj Bawana gang announced, brother will take revenge for Moosewala's murder in 2 days

नीरज बवाना गैंग ने खुलेआम ऐलान

नीरज बवाना गैंग ने खुलेआम ऐलान करते हुए कहा है कि सिद्धू मूसेवाला उनका भाई था और अब वो दो दिन में उनकी हत्या का बदला लेंगे. बता दें कि नीरज बवाना का नाम हाल ही में पहलवान सुशील कुमार मामले में काफी चर्चा में रहा था.

कौन है नीरज बवाना

नीरज बवाना दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है. इसी वजह से उसके नाम के साथ बवाना जुड़ गया. नीरज पर हत्या, डकैती, लूट, जबरन उगाही, लोगों को धमकी देने और जान से मारने की धमकी जैसे कई मामले दर्ज हैं.

Also Read This News-Liquor Beer Price Today: आज से आधे रेट पर मिलेगी शराब-बीयर

ये मामले सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि दिल्ली के बाहर के थानों में दर्ज हैं. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवाना जेल के अंदर से ही अपने गैंग को चला रहा है. इतना ही नहीं नीरज के गुर्गे उसका पूरा सोशल मीडिया भी संभालते हैं.