logo

Contract Marrige: कभी देखी है ऐसी 'कॉन्ट्रैक्ट वाली शादी'?

Latest News: हर दूल्हा-दुल्हन की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है, जिसे यादगार बनाने के लिए कपल्स क्या कुछ नहीं करते. कोई सजावट पर खास ध्यान देता है तो कोई खानपान पर तो कोई वेडिंग डेस्टिनेशन पर.
 
Contract Marrige: कभी देखी है ऐसी 'कॉन्ट्रैक्ट वाली शादी'?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HARYANA UPDATE: इसके अलावा कुछ कपल्स खुद के संजने-संवरने पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं. खैर, ये तो नॉर्मल है, लेकिन कुछ शादियां काफी अनोखी होती हैं और इस वजह से उनकी चर्चा दूर-दूर तक होती है.

 

 

 

 

आपने शादी में दूल्हा-दुल्हन द्वारा लिए जाने वाले वचनों के बारे में तो सुना और देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने दुल्हन को कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर दूल्हे से साइन करवाते देखा है? इस कॉन्ट्रैक्ट पेपर दुल्हन ने ऐसी-ऐसी 'अजीबोगरीब' (Weird) शर्तें लिखवाई हैं कि उन्हें पढ़कर कोई भी हैरान रह जाए.

Husband On sell: हर दिन ऑनलाइन पति का रेट फिक्स करती है पत्नी

सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन द्वारा शादी के कॉन्ट्रैक्ट पेपर साइन करते देखा जा सकता है. वेडलॉक फोटोग्राफी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ा सा कॉन्ट्रैक्ट पेपर है, जिसपर कुछ शर्तें लिखी हुई हैं और दूल्हा-दुल्हन उसपर साइन करते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर गवाहों के भी हस्ताक्षर लिए गए हैं, ताकि बाद में दूल्हा उन शर्तों को मानने से इनकार न करे.

रोचक : हिमयुग के DNA ने बताया - कुत्ते कब इंसान के साथी बने?