logo

सर्दी ठीक से आयी भी नहीं कि खाद्य तेलों के दामों ने दिमाग कि गर्मी बढ़ा दी

Haryana Update. New Delhi:  सर्दी का मौसम शुरू हो रहा है। ऐसे में भारत में खाद्य तेलों की मांग भी बढ़ जाती है। इस समय विदेशी बाजारों में भी एडिबल ऑयल में तेजी का रुख है।

 
सर्दी ठीक से आयी भी नहीं कि खाद्य तेलों के दामों ने दिमाग कि गर्मी बढ़ा दी

Price of Edible Oil: इनमें सरसों, सोयाबीन और बिनौला तेल शामिल हैं। बाकी तेल-तिलहनों की कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुईं। कारोबारी सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 0.7 प्रतिशत की तेजी है जबकि शिकागो एक्सचेंज लगभग 1.5 प्रतिशत मजबूत बंद हुआ है।

 

 

Reason Behind increasing the rate of edible oil: 
तेल कारोबारियों के मुताबिक मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में तेजी का रुख है। इस वजह से भारत में भी सोयाबीन और सरसों तेल- तिलहन कीमतों में सुधार आया है।

 

 

हालांकि अभी सरसों के थोक में भाव पिछले साल के मुकाबले कम हैं। इसलिए किसान कम मूल्य पर बिक्री करने के लिए मंडियों में अपनी उपज नहीं ला रहे हैं।

सोयाबीन किसानों ने भी पिछले साल से कहीं महंगे भाव पर सोयाबीन बीज की खरीद की थी और उन्हें अपनी उपज के अच्छे दाम नहीं मिल रहे।

सर्दी में बढ़ जाती है खाद्य तेलों की मांग

ऐसा हर साल होता है। सर्दियों की शुरूआत से ही खाद्य तेलों की मांग बढ़ने लगती है। जाड़े में काफी लोग अपने पैर-हाथ में भी सरसों का तेल लगाते हैं। इसके अलावा भोजन में भी तेल की मात्रा बढ़ जाती है।

इस वजह से इस समय बाजार में लाइट ऑयल, जैसे सरसों, सोयाबीन, बिनौला आदि तेलों की कीमतों पर अनुकूल असर दिखा है। 
कारोबारियों का कहना है कि विदेशों में सूरजमुखी तेल की भारी कमी है और आयात की सीमा खोलने से देश में आयात और आयातक बढ़ेंगे।

कोटा के अलावा आयात ठप होने से हल्के तेलों की घरेलू उपलब्धता प्रभावित हो रही है और इसकी वजह से बाकी लाइट ऑयल्स में मजबूती का रुख है।

जानिए क्या है तेल-तिलहनों के भाव

  • दिल्ली के तेल—तिलहन बाजार में शुक्रवार को भाव इस प्रकार रहे..
  • सरसों तिलहन - 7,325-7,375 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपए प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली - 6,875-6,935 रुपए प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,900 रुपए प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,560-2,820 रुपए प्रति टिन।
  • सरसों तेल दादरी- 15,100 रुपए प्रति क्विंटल।
  • सरसों पक्की घानी- 2,300-2,430 रुपए प्रति टिन।
  • सरसों कच्ची घानी- 2,370-2,485 रुपए प्रति टिन।
  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,800-20,500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,650 रुपए प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,250 रुपए प्रति क्विंटल।
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 9,400 रुपए प्रति क्विंटल।
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,600 रुपए प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 10,000 रुपए (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन दाना - 5,450-5,500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन लूज 5,260-5,310 रुपए प्रति क्विंटल।
  • मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपए प्रति क्विंटल।
click here to join our whatsapp group